Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

अखिलेश यादव ने दिखाई दरियादिली, बच्ची के इलाज के लिए दिए डेढ़ लाख रुपए

इस मामले में अखिलेश यादव ने पीजीआई निदेशक से खुद बात भी की | बिहार से आये सुशील चंद्र ने बताया कि, यदि समय रहते पूर्व मुख्यमंत्री ने उनकी मदद

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर से अपनी दरियादिली की मिसाल सामने रखी है |
उन्होंने इस बार गंभीर रूप से बीमार एक बच्ची के इलाज़ का पूरा जिम्मा उठाया है साथ ही परिवार वालों को भी 1.5 लाख का चेक दिया |

दरअसल देवरिया के रहने वाले सुशील चंद्र वर्मा की १३ साल की बेटी का न्यूरो का इलाज़ चल रहा है , बहुत से जगह से इलाज़ होने के बावजूद डॉक्टरों ने उसको पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया | मजबूर पिता बेटी को लेके लखनऊ को आ गए लेकिन उनके पास इलाज़ के लिए पैसे नहीं थे |

आखिरकार उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यालय का दरवाज़ा खटखटाया | सुशील चंद्र ने पूर्व मुख्यमंत्री के दफ्तर जाके अखिलेश यादव से बेटी के इलाज़ में मदद की गुहार लगाई , जिस पर अखिलेश ने उनको 1.5 लाख रूपये का चेक प्रदान करते हुए पूर्ण आश्वासन भी दिया कि, उनकी बेटी के न्यूरो के इलाज का पूरा खर्चा वे खुद उठाएंगे |

इस मामले में अखिलेश यादव ने पीजीआई निदेशक से खुद बात भी की | बिहार से आये सुशील चंद्र ने बताया कि, यदि समय रहते पूर्व मुख्यमंत्री ने उनकी मदद नहीं की होती तो उनकी बेटी विकलांग हो सकती थी |

अखिलेश यादव की दरियादिली की ये पहली मिसाल नहीं है , वो बतौर मुख्यमंत्री या जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी इस तरह की मदद करते रहे हैं |