Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

कूर्ग हिल स्टेशन में कहां घूमें, कब और कैसे जाएं, पाएं सारी जानकारी

Travel Taranjeet 24 May 2021
कूर्ग हिल स्टेशन में कहां घूमें, कब और कैसे जाएं, पाएं सारी जानकारी

साउथ इंडिया (South India) घूमने के लिहाज से बेहद शानदार जगह है। मंदिरों, चर्चो और अपने आकर्षित बीच के लिए दक्षिण भारत पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत अपने Hill stations के लिए भी काफी मशहूर है। यहां पूरी दुनिया से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। कोरोना वायरस की दूसरी लहर कम होने के बाद आप यहां घूमने के लिए जरूर जाएं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसका नाम कूर्ग है। ये कर्नाटक में स्थित एक बेहद पसंदीदा हिल स्टेशन है।

दक्षिण भारत का तापमान

दक्षिण भारत के तापमान की अगर बात करें तो वो भारत के अन्य कुछ हिस्सों से ज्यादा होता है। इसलिए काफी  Tourist घूमने के लिए दक्षिण भारत के हिल्स स्टेशनों की तरफ रुख करते हैं। खासकर गर्मियों और बारिश के मौसम में तो ज्यादा लोग इन हिल स्टेशनों पर जाते हैं।। साउथ इंडिया के फेमस हिल्स स्टेशन के हरे-भरे मैदान, ठंडी ताजी हवा, झिलमिलाती झीलें और सुंदर वातावरण फैमली वेकशन, फ्रेंड्स ट्रिप और हनीमूनर्स को यहां पर खिंचे आने पर मजबूर कर देते हैं।

अगर आप भी अपनी फैमली, फ्रेंड्स या फिर अपने कपल्स के साथ घूमने जाने के लिए दक्षिण भारत के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन खोज रहे हैं, तो इस लेख में आपको कूर्ग हिल्स स्टेशन के बारे में जानने को मिलेगा।

कूर्ग हिल स्टेशन

कूर्ग

कर्नाटक राज्य में स्थित कुर्ग हिल स्टेशन दक्षिण भारत के खूबसूरत और सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले हिल स्टेशनों में से एक है। ये अपने आकर्षित पर्यटन स्थल और खूबसूरत वादियों के लिए प्रसिद्ध हैं। इस भारत का स्कॉटलैंड भी कहते हैं। कूर्ग प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं जो अपने चाय, कॉफी, घने जंगलों के लिए प्रसिद्ध हैं। कूर्ग पर्यटन स्थल का खूबसूरत नजारा पर्यटकों को यहां पर बार-बार आने के लिए मजबूर करता है।

कुर्ग में करने के लिए एक्टिविटीज

कूर्ग में साइटसींग के अलावा आप और भी कई तरह की मजेदार चीजें कर सकते हैं। जैसे कि आप इस पर्यटक स्थल पर आकर कैम्पिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा ट्रेकिंग और River rafting, का मजा लेने के लिए भी पर्यटक यहां पर आ सकते हैं।

कूर्ग में घूमने की सबसे अच्छी जगहें

जो भी पर्यटक कूर्ग में घूमने के लिए आते हैं, वो इन जगहों पर जरूर जाते हैं।

  • अब्बी फॉल्स

कुर्ग हिल्स स्टेशन में घूमने की जगह एबी फॉल्स को “अब्बी फॉल्स” के नाम से भी जाना जाता हैं। 

  • तालकौवरी

तालकौवरी कर्नाटक राज्य के कोडागु जिले में भागगमंडला के निकट ब्रह्मगिरि पहाड़ी पर कावेरी नदी के प्रमुख स्रोत के रूप में जाना जाता है। 

  • इरुप्पु वॉटर फॉल्स

इरुप्पु वाटर फॉल्स दक्षिण कर्नाटक राज्य के कूर्ग जिले में ब्रह्मगिरी पर्वत श्रृंखला पर स्थित एक आकर्षित झरना हैं। इरुप्पु फॉल्स लक्ष्मण तीर्थ जलप्रपात के रूप में भी प्रसिद्ध हैं।

  • नागरहोले नेशनल पार्क

कुट्टा पर्यटन मुख्य रूप से नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान के प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाता हैं। थोलपेट्टी वन्यजीव अभयारण्य कुट्टा में स्थित जोकि पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं।

  • बारपोल नदी में रिवर राफ्टिंग

बारापोल नदी के ऊपरी भाग को किथू-कक्कतु नदी के नाम से जाना जाता हैं और यही पर रिवर राफ्टिंग का आयोजन किया जाता हैं। 

  • तडियामंडल पीक

कूर्ग हिल स्टेशन का प्रमुख आकर्षण ताडियनडामोल समुद्र तल से 1748 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं और कूर्ग की सबसे ऊंची पर्वत चोटी के रूप में जाना जाता है।

  • राजा की सीट

राजा की सीट कुर्ग हिल्स स्टेशन में घूमने वाली प्रमुख जगहों में शामिल हैं जोकि एक आकर्षित उद्यान के रूप में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। 

  • निलाकंडी फॉल्स

कूर्ग में घूमने वाली जगहों में नीलकंडी फॉल्स एक प्रमुख आकर्षण है जोकि कूर्ग के घने उष्णकटिबंधीय जंगलों में स्थित हैं और पर्यटकों को आने के लिए आमंत्रित करता हैं।

  • भागमंदला

भगामंडला एक पवित्र तीर्थ स्थल हैं जोकि मदिकेरी से लगभग 39 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तालाकाउवेरी की तलहटी में स्थित भगामंडला कावेरी नदी का प्रमुख स्रोत और उद्गम स्थल है।

  • कोपट्टी हिल्स

कोपट्टी हिल्स कूर्ग का एक खूबसूरत ट्रैकिंग स्थल है।  बहुत कम लोग बकिब हैं। कोपट्टी हिल्स की ट्रैकिंग पर्यटकों को बहुत अधिक लुभाती हैं ।

  • होननामना केर झील

कूर्ग हिल स्टेशन की सबसे बड़ी झील के रूप में जानी जाने वाली होननामना केर झील पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। 

  • ओंकारेश्वर मंदिर

कूर्ग हिल स्टेशन के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शामिल ओंकारेश्वर मंदिर पर्यटकों की आस्था का प्रमुख केंद्र हैं। 

  • मदिकेरी किला

मदिकेरी किला एक ऐतिहासिक किला हैं जोकि कूर्ग की यात्रा दौरान घूमने वाली प्रमुख जगहों में शामिल हैं। 

  • स्वर्ण मंदिर (नामड्रोलिंग मठ)

कूर्ग हिल स्टेशन से लगभग 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्वर्ण मंदिर पर्यटकों की आस्था का केंद्र हैं।

  • सोमवारपेट

सोमवारपेट कूर्ग जिले के उत्तर पूर्व में स्थित हैं और अपने आसपास के सुन्दर आकर्षण के लिए पर्यटकों को लुभाता हैं। सोमवारपेट मुख्यता अपनी फसलो के लिए जाना जाता है 

कुर्ग घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

कूर्ग पर्यटन स्थल की यात्रा पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय सितंबर से जून का माना जाता हैं। हालांकि आप ट्रैकिंग के उद्देश्य से कूर्ग की यात्रा पर निकलना चाहते हैं तो अक्टूबर से मार्च के दौरान का समय सबसे अच्छा होता हैं। जुलाई और अगस्त के महीनों में यहां पर काफी ज्यादा बारिश होती है, तो इस दौरान सलाह नहीं दी जाती है कि इस जगह पर जाया जाए, क्योंकि Landslide का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। 

कूर्ग तक कैसे पहुंचे

कूर्ग का सबसे नजदीकी रेलवे स्‍टेशन मैसूर है जो कि इस हिल स्टेशन से लगभग 118 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं अगर एयरपोर्ट की बात करें तो यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट मंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जहां से घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय, दोनो प्रकार की उड़ाने भरी जाती है। जो कि लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से आपको आसानी से टैक्सी मिल जाएगी। 

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.