Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

दोस्तों के साथ घूमने के लिए ये जगहें हैं बेहतरीन, तुंरत करिये अपने ग्रुप को कॉल!

Travel Taranjeet 31 May 2021
दोस्तों के साथ घूमने के लिए ये जगहें हैं बेहतरीन, तुंरत करिये अपने ग्रुप को कॉल!

घूमने फिरने और नई चीजों को खोजने का असली मजा तो दोस्तों के साथ आता है। दोस्तों के साथ बिताया वक्त कभी भी कोई भूल नहीं पाता है। वो मस्ती भरे लम्हें, दोस्तों के साथ की गई तफरी कोई जिंदगीभर नहीं भूल पाता है। अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके बेहद का आएगा। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी 10 जगह के बारे में बताएंगे जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ जा कर मजे कर सकते हैं और एक बेहतरीन ट्रिप का मजा ले सकते हैं।

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग (River rafting) का मजा

दुनिया भर में बहुत कम नदियों में गंगा का करिश्मा है। नदी में राफ्टिंग अपने आप में एक अद्भुत अनुभव है और सफेद रैपिड्स ये सुनिश्चित करेंगे कि आपको असल में रोमांच का मजा आ जाए। ऋषिकेश में गंगा नदी और उसकी बहुत सारी सहायक नदियां हैं। अगर आप ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का मजा नहीं लेते और पानी की सवारी नहीं करते हैं तो आप यकीनन जिंदगी में काफी कुछ मिस कर देंगे। मूसलाधार बारिश में तो इस राफ्टिंग का आनंद दोगुना हो जाता है।

अंडमान में स्कूबा डाइविंग (scuba diving) करना बेहद ही रोमांचक होता है

अगर रंगीन कोरन पर जाकर मछलियों के साथ तैरने का विचार कर रहे हैं, तो इसके लिए सबसे बेहतरीन जगह अंडमान है। यहां पर जाकर स्कूबा डाइविंग करने का विचार ही मन को उत्साहित कर देता है। अंडमान में स्कूबा डाइविंग देश में सर्वश्रेष्ठ स्कूबा डाइविंग जगहों में से एक है। हेवलॉक द्वीप में इसे करने का प्रयास आप कर सकते हैं, जिसे उसी के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक माना जाता है। ये द्वीप पोर्ट ब्लेयर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसमें बेरोजी डाइविंग साइटें हैं। अगर आप में साहसपूर्ण भावना हैं तो नाईट डाइविंग के लिए भी जा सकते हैं।

दार्जिलिंग में टॉय ट्रेन का मजा जरूर लें

यह यात्रा इतिहास और ट्रेन उत्साही के लिए बिल्कुल सही होगी! दार्जिलिंग में खिलौना ट्रेन सन 1800 के बाद से चल रही है और उसने दार्जिलिंग पहाड़ियों और निचले मैदानी इलाकों के विभिन्न क्षेत्रों के लिए परिवहन लिंक के रूप में काम किया है। यूनेस्को की विश्व धरोहर उपाधि से सम्मानित टॉय ट्रेन आपको उन दृश्यों को प्रदान करती है जो आपकी आँखों के लिए जादू हैं। हालांकि हमारे पास डीजल इंजन हैं जो इससे फकी तेज़ हे परन्तु, इस छोटे इंजन के आकर्षण को हराने के लिए यह कुछ भी नहीं है, जो कि धीमी गति पर ढलानों से डिब्बे को ऊपर खींचते हैं, ताकि आप दार्जिलिंग के खूबसूरत नज़ारे के बारे में आप सब कुछ सीख लें।

एलेप्पी में पूर्वी प्रदेश का मजा लें

एलेप्पी की रिझाने वाली Backwaters की सुंदरता, नहरों, धान के खेत, नारियल के खेत और लैगूनों के साथ अद्भुत लगते है और इन सभी को स्वाभाविक रूप से ये सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है कि आपके पास सबसे शांतिपूर्ण यात्रा की यादें रहें। हर साल अलापुज्झा पुन्नमादा झील (Alappuzha Punnamada Lake) में होने वाली नेहरू ट्राफी बोट रेस जरूर देखनी चाहिये। आकर्षक अलापुज्झा समुद्र तट के अलावा, आप कृष्णपुरम पैलेस संग्रहालय और थक्कजी संग्रहालय भी देख सकते हैं, जो कि हिंदू पौराणिक कथाओं और प्राचीन साहित्य के बारे में प्राचीन वस्तुएं और कलाकृतियों से परिपूर्ण हैं।

गोवा में समुद्र तट पर पार्ट करो

दोस्तों के साथ गोवा जाना तो सबसे बड़ी ट्रिप होती है। इसकी प्लानिंग अक्सर 3-4 साल बाद ही पूरी हो पाती है। लेकिन दोस्तों के साथ हाथ में ड्रिंक लिए बीच पर दोस्तों के साथ ठंडी हवा का मजा ही कुछ और है। इसके साथ दोस्तों के साथ लेट नाईट पार्टी और साहसिक खेल जैसे पैरासेलिंग और केले की नाव की सवारी का भी मजा कर सकते हैं।

मनाली में अपने दोस्तों के साथ सुकून वाले पल

दोस्तों के साथ मनाली के खूबसूरत पहाड़ों में मस्ती करना एक परफेक्ट ट्रिप का सबसे सटीक उदाहरण है। इसके अलावा अपने साहसी पक्ष की जांच करने के लिए आप मनाली की यात्रा कर सकते है। रोमांच के बहुत विकल्पों के साथ आप यात्रा शुरू कर सकते हैं, आप निश्चिंत हो सकते हैं कि आप अपने रोमांचक मन को शांत कर सकते हैं। आप यहां पर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, सफेद पहाड़ों पर शिविर कर सकेंगे। इसके अलावा आप यहां पर पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं मनाली में दोस्तों के साथ रॉक क्लाइम्बिंग, रपेलिंग, और कयाकिंग का मजा ले सकते हैं।

पुड्डुचेरी की यात्रा करें

पुड्डुचेरी, एक बेहद ही शानदार पर्यटन स्थल है। यहां पर दोस्तों के साथ आकर छुट्टियां बिताना एक बेहतरीन अनुभव होता है। यहां पर Water sports का अनुभव ले सकते हैं, फ्रेंच वास्तुकला देख सकते हैं। दक्षिण भारत में घूमने वाली जगहों में पुड्डुचेरी एक विशेष स्थान रखता है और दोस्तों के साथ इस जगह पर घूमने का मजा ही अलग है।

मेघालय में प्रकृति के करीब आईये

मेघालय में स्कॉटिश और भारतीय आकर्षण का सही मिश्रण है। मेघालय का मतलब बादलों का निवास होता है। ये शहर शांत नजारों से घिरा हुआ है और सुंदर नदियों और हरे रंग की ढलानों से आपको जरूर खुशी होगी। इतना ही नहीं मोघालय वन्य जीवन के साथ भी भरा हुआ है, जिसमें हाथी, बाघ, गोल्डन बिल्लियों, बिंटुरोंग, बंदर और बर्ड लाइफ आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे। प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, मेघालय में देश के सर्वश्रेष्ठ गोल्फ कोर्स भी हैं। मेघालय पर्यटन (Meghalaya Tourism) का एक बेहद ही खूबसूरत रत्न हैं। ये पुल प्रकृति प्रेमियों और साहस पसंद करने वालों के लिए एक लोकप्रिय जगह है। यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ है, जो दोस्तों के ग्रुप के लिए बेहतरीन जगह हैं।

तो अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमना चाहते हैं, और कुछ वक्त दोस्तों के साथ जीना चाहते हैं। तो इन जगहों में से किसी भी एक जगह को चुन लीजिये और निकल पड़िये दोस्तों के साथ एक बेहतरीन ट्रिप पर। दोस्तों के साथ बिताए ये वक्त बेहद कम ही मिलते हैं।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.