Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल, राहुल और सोनिया कब जाएंगे सलाखों के पीछे

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कुछ सवाल किए पीएम मोदी से जिनका जवाब वो ना दे सके। हालांकि ये सवाल पिछले 5 सालों में काफी वाजिब भी लगते हैं, लेकिन इनका असर कहीं ना कहीं काफी ज्यादा पड़ा। दरअसल अधीर रंजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल पूछा है कि क्या वो 2 जी और कोयला घोटाला में किसी भी आरोपी को पकड़ सके हैं। चौधरी ने आगे कहा कि आप सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सलाखों के पीछे भेजने वाले थे? आप उनको चोर कहते हुए सत्ता में आए तो अब वो संसद में कैसे बैठे हैं।

2014 में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही सत्ता में पहुंचे थे नरेंद्र मोदी

साल 2014 में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पारेटी की तरफ से लगातार राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर घोटालों में शामिल होने का नाम लगता रहा है। पीएम मोदी ने 2 जी घोटालों में सीएजी की ओर से आंकी गई राशि को सीधे सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ के गेट तक ले जाते थे। उन्होंने एक चुनावी रैली में कहा था कि 2 जी घोटाला में इतने रुपये का घोटाला हुआ था कि अगर जीरो यहां से लिखना शुरू करेंगे तो वो सीधा 10 जनपथ के दरवाजे पर जाकर खत्म होगी। वहीं दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर ङी कोयला घोटाले में नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया था। लेकिन पिछले 5 सालों में वो किसी को भी ना तो सलाखों के पीछे डाल सके हैं, और ना तो कोई भी नेता आरोपों में शआमिल मिला है। यहां तक कि 2 जी घोटाला मामले में एक बार जेल जा चुके डीएमके नेता कनिमोई और ए. राजा को भी कोर्ट ने बरी कर दिया है। दिल्ली की विशेष अदालत ने इन सभी के खिलाफ सबूत नहीं पाया है। इससे मोदी सरकार की खूब किरकिरी हुई थी।

कब साबित होंगे आरोप

साल 2014 के चुनाव के वक्त यूपीए सरकार पर भ्रष्टाचार के काफी आरोप भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगाए गए थे, लेकिन वो सारे अभी तक सिर्फ कागजी बन कर रह गए हैं, और आज किसी का भी ध्यान उन आरोपों और घोटालों पर नहीं है। क्योंकि सरकार के पास उन घोटालों के सबूत नहीं है, और धीरे धीरे कोर्ट से भी ये मामला हटता जा रहा है। वहीं उस दौरान इंडिया अगेंस्ट करप्शन जो कि अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन था, वो भी काफी जोर से उठा था, आज ये आंदोलन भी सत्ता और सियासत की भेंट चढ़ गया है। जिसका सीधा फायदा 2014 में नरेंद्र मोदी को मिला था और उसी का लाभ 2019 में भी वो पूरी तरह से उठा पाए हैं।

लेकिन एक बात है कि चाहे 2 जी, कोयला इन सब पर सरकार कुछ ना कर रही हो, लेकिन जमीन घोटाला मामले में घिरे प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कई एजेंसियों को लगाया हुआ है और उसमें तेजी से जांच की जा रही हैं। हालांकि वाड्रा को भी कोर्ट की तरफ से जमानत मिली हुई है। वहीं दूसरी तरफ आईएनएक्स मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ भी सरकार की तरफ से शिकंजा कसा हुआ है और ये दोनों भी जमानत पर हैं। वहीं इसी तरह नेशनल हेराल्ड मामले में भी सोनिया और राहुल गांधी जमानत पर हैं और मामले की सुनवाई जारी है। अब देखने वाली बात ये है कि इन सभी मामलों में कोर्ट में किसकी दलीलें टिक पाती हैं। लेकिन लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले को उठाकर दिखा दिया है कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर इन मुद्दों पर जवाब देने से पीछे नहीं हटेगी।

क्या ये मामले राम मंदिर की तरह सवाल बन रह जाएंगे?

अधीर रंजन चौधरी के सवालों के बेशक जवाब नरेंद्र मोदी नहीं देंगे क्योंकि उनके पास इसके जवाब होने की संभावना कम ही है। ये ठीक वैसे ही है कि राम मंदिर बनेगा तो सही, लेकिन कब ये नहीं पता। हर साल के चुनाव का मुद्दा जरूर है ये, लेकिन इसका हल कब निकलेगा वो नहीं पता। ठीक वैसे ही कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की पार्टी तो है लेकिन ये साबित कब होगा इसका जवाब अमित शाह, नरेंद्र मोदी और तमाम बीजेपी के नेताओं के पास नहीं होगा।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.