Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

मोदी के नोटबंदी पर वरुण ग्रोवर की स्टेण्डअप कॉमेडी

Entertainment Troll Preeti Mishra 27 December 2016

यूँ तो नोटबंदी का दौर पिछले महीने की ८ तारीख से चला आ रहा है जिसमे व्यक्तव्य को अलग अलग मानने वाले शूरवीर अलग अलग विचार रख रहे हैं | आज देश की हालात कुछ ऐसी है की १००-४६ का उत्तर भी जिसको नहीं पता है वो देश का सबसे बड़ा अर्थशास्त्री बना बैठा है | किसी के हिसाब से इस फैसले के साथ ही भारत से काल धन ख़त्म हो जाएगा , किसी का मानना की इससे आतंकवाद ख़त्म हो जाएगा इत्यादि |
इन सबके बीच देश में एक कुनबा ऐसा भी है जो इस फैसले पर आये दिन नए नए नियम और उद्देश्य को सामने रखने वालों पर उंगली किये हुए है , तो इन सब पर विपक्ष को एक बहुत बड़ा विषय भी मिल गया है बोलने का | नियम इस कदर बदल रहे हैं जैसे कोई गिरगिट रंग भी ना बदले | जी हाँ ऐसा कहना है इस स्टेण्डअप कॉमेडियन वरुण ग्रोवर का , जब वो लल्लनटॉप न्यूज़ पब्लिकेशन कंपनी के एक समारोह में बतौर स्टेण्डअप कॉमेडियन बोल रहे थे |

आप भी सुनिये इस बन्दे की पूरी बात

Preeti Mishra

Preeti Mishra

Content Writer | Foodie | Motivator | Political Analyst