
UPSC-IAS-PCS Interview Exam के दौरान कैंडिडेट्स को उलझाने वाले सवाल पूछे जाते हैं। इस तरह के सवालों का सामना करने के लिए और UPSC-IAS-PCS Interview Exam क्लियर करने के लिए जबर्दस्त तैयारी जरूरी है। लेकिन इंटरव्यू में यह समझने की कोशिश की जाती है कि किसी परिस्थिति में कैंडिडेट्स कैसे कदम उठाएगा या वो कैसे रिएक्ट करेगा। UPSC-IAS-PCS Interview Exam के दौरान कैंडिडेट से कुछ ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं, जो सामान्य तो होते हैं लेकिन ट्रिकी भी होते हैं। यहां हम आपके लिये कुछ ऐसे ही प्रश्नों की एक लिस्ट लेकर आए हैं।
1 प्रश्न – 100 के नोट का खुल्ला करो जिसमें 10 का नोट न हो और नोट सिर्फ १० हो ?
उत्तर – 50+20+25+4+1
2 प्रश्न – एक डॉक्टर ने आपको 3 गोलियां दी, और हर आधे घंटें में एक गोली खाने को कहा, तो बताओ 3 गोलियां खाने में आपको कितना समय लगेगा?
उत्तर – 1 घंटा
3 प्रश्न – ऐसा कौन हैं जिसके पास शब्द बहुत हैं लेकिन बोलता नहीं?
उत्तर – किताब
4 प्रश्न – ऐसी कौन-सी चीज हैं जो दिन-रात चलती रहती हैं ?
उत्तर – नदी
5 प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है,जो धोने के बाद और गंदी हो जाती हैं?
उत्तर – पानी
6 प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है, जिसे साल में एक बार खरीदते है,पूरा साल इस्तेमाल करते है , और साल के अंत में फेक देते है बताईये कौन है वो ?
उत्तर – कैलेंडर
7 प्रश्न – कौन सी चीज है,जिसे हम निगले तो जिंदा रह पाएं,लेकिन वह हमे निगले तो हम मर जाएं ?
उत्तर – पानी
8 प्रश्न – ऐसा कौन सा पति है, जो जंगल में भी रहता है और शहर में भी रहता है?
उत्तर – वनस्पति
9 प्रश्न – वह कौन सा काम है जो इंसान मरने के बाद भी करता है?
उत्तर – अंगदान
10 प्रश्न – एक आदमी ने मरे हुए घोड़े को चलते हुए देखा, क्या आप बता सकते हो , कि वह आदमी सच बोल रहा था या झूठ?
उत्तर – वह आदमी सच बोल रहा था क्योंकि उस आदमी ने मरे हुए घोड़े को चलते चलते ही देखा था
11 प्रश्न – वह कौन सा वार है जो 7वारों से भी ज्यादा जरूरी है?
उत्तर – परिवार
12 प्रश्न – ऐसी कौनसी सब के घर में रहती है सुबह शाम उसकी जरूरत पड़ती है?
उत्तर – झाड़ू
13 प्रश्न – अंग्रेजी का ऐसा कौन सा शब्द है जो डेढ़ किलोमीटर लंबा है?
उत्तर – मील
14 प्रश्न – एक अंधा व्यक्ति क्या देख सकता है?
उत्तर – अँधेरा
15 प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो बारिश में चाहें जितनी भीगे, वह कभी गीली नहीं हो सकती है ?
उत्तर – पानी
16 प्रश्न – वह क्या है जिसमें से आप सब ले लेंगे फिर भी कुछ बच जायेगा ?
उत्तर – सबकुछ
17 सवाल – एक मुर्गे ने पेड़ पर अंडा दिया तो क्या वह नीचे गिरेगा ?
उत्तर – मुर्गा अंडा नहीं देता
18 सवाल – यदि आप किसी रेस में दौड़ रहे हैं और आपने दूसरे नंबर के प्रतिभागी को पीछे किया तो अब आप कौन से नंबर पर हैं ?
उत्तर – दूसरे नंबर पर
19 सवाल – एक आदमी दिल्ली में अपने केबिन में बैठा था लेकिन जब वह केबिन से बाहर निकला तो वह मुम्बई में था बताओ कैसे ?
उत्तर – क्योंकि वह पायलेट था और वह अपने प्लेन के केबिन में बैठा था
20 प्रश्न – मामा की बहन का लड़का मेरा क्या लगेगा ?
उत्तर – भाई