
UPSC , IAS और PCS की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठीन परीक्षा में से एक है। हालाँकि देश में लाखो युवा इन परीक्षा को पास कर IAS, IPS आदि पद पाने का सपना देखते हैं। इस परीक्षा में काफी कम बच्चे पास हो पाते हैं। इस परीक्षा में केवल वही लोग सफल होते हैं जिनमे शैक्षणिक योग्यता और अनुशासन होता है। इस परीक्षा में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसके बारे में कैंडिडेट कुछ भी नहीं जानते हैं। तो आइये हम आपको बताते है ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब जिससे UPSC, IAS और PCS इंटरव्यू (Interview )में कैंडिडेट को सरलता होगी।
1 सवाल – ऐसी कोनसी चीज है जो कभी नहीं जमती ?
जवाब – गैसोलीन
2 सवाल – ऐसा कौनसा अंक है जो रोमन में नहीं पाया जाता है ?
जवाब – 0
3 सवाल – ऐसा कौनसा शहर है जहाँ 4 नंबर को काफी लकी माना जाता है ?
जवाब – एशिया
4 सवाल – Password को हिंदी में क्या कहा जाता है ?
जवाब – “कूट शब्द”
5 सवाल – ऐसा कौनसा हाथी जिसका गर्भकाल 22 महीनो तक चलता है ?
जवाब – अफ्रीकी हाथी
6 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोडा जाता है ?
जवाब – अंडा
7 सवाल – ट्रेन को हिंदी में क्या कहते है ?
जवाब – लोह पथ गामिनी
8 सवाल – ऐसा कौनसा जीव है जो दूध और अंडे दोनों देता है ?
जवाब – प्लैटीपुस
9 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जिसे आगे से भगवान ने और पीछे से इंसान ने बनाया है ?
जवाब – बैल-गाडी
10 सवाल – पृथ्वी की आयु कितनी है ?
जवाब – 4 से 5 बिलयन वर्ष
11 सवाल – मनुष्य के अलावा और कौनसा जीव है जो वृक्ष लगाता है ?
जवाब – गिलहरी
12 सवाल – ऐसा कौनसा गृह है जो बहुत ही ज्यादा गर्म है ?
जवाब – वीनस
13 सवाल – कौनसे फल का ज्यूस मानशिक तनाव कम करता है ?
जवाब – अंगूर
14 सवाल – ऐसा कौनसा प्राणी है जो कभी उलटी नहीं करता ?
जवाब – घोड़ा
15 सवाल – ऐसा कौनसा जीव है जो आकाश नहीं दे सकता है ?
जवाब – सूअर
16 सवाल – ऐसा कौनसा जीव है जो लगातार 3 साल तक सो सकता है ?
जवाब – घोंघा
17 सवाल – ऐसा कौनसा प्राणी है जो लाल रंग का पसीना छोड़ता है ?
जवाब – हिप्पो और वो भी तब जब वो दुखी होता है।
18 सवाल – ऐसा कौनसा जीव है जिसे जलने पर वो बारूद बनकर फैट जाता है ?
जवाब – मकड़ी
19 सवाल – कॉन्ट्रेक्ट सर्जरी का अविष्कार कहाँ हुआ था ?
जवाब – भारत में
20 सवाल – ऐसा कौनसा गृह है जहाँ हीरो की बारिश होती है ?
जवाब – ज्यूपिटर