
तो कैसे है आप सब ? आशा करती हूँ आप सब अच्छे हो और स्वस्थ हो। तो आज हमको आपको कुछ ऐसे सवाल के जवाब बताएंगे जोकि ऐसे सवाल है जिनके बारे में हर कोई नहीं सोच सकता। अरे भाई अब ऐसे अतरंगी सवालों के जवाब (Question and there Answer ) जिनके बारे में हम जैसे सामान्य लोगों के दिमाग की उपज तो हो ही नहीं सकती। कुछ खुराफातियों के दिमाग में ही आ सकते है ऐसे एंटीक सवाल(Antique Question)। लेकिन हमे ऐसे सवालों से जानकार होना जरुरी है क्योंकि हमें नहीं पता न की कब कौन क्या सवाल करले ?
1 सवाल – हरे रंग से ही क्यों ढकी होती है नयी बनने वाली बिल्डिंग ?
जवाब – क्योंकि हरा रंग दूर से दिख जाता है जिससे नयी बनने वाली बिल्डिंग आसानी से दिख जाती है।
2 सवाल – इंद्रधनुष को इंद्रधनुष क्यों कहा जाता है ?
जवाब – इंद्रा देवता बारिश के तीर आसमान में मरते है जिसे एक धनुष आकर का चित्र बन जात इसलिए उसे इंद्रधनुष काहा जाता है।
3 सवाल – ऐसा कौनसा जानवर है जो जूते पहनकर सोता है ?
जवाब – घोडा, घोडा अपने पेरो ने नाल पहनकर ही सोता है।
4 सवाल – मच्छर को कौनसा रंग पसंद होता है ?
जवाब – नीला रंग
5 सवाल – अंग्रेजी में 3 का ऐसा कौनसा शब्द है जो लड़की को औरत बना देता है ?
जवाब – AGE
Read More: UPSC-IAS-PCS Interview Exam Questions Part-21: ऐसी कौन सी चीज है…
6 सवाल – दुनिया में ऐसा कौनसा वर है जिससे लड़कियां शादी नहीं कर सकती ?
जवाब – जानवर
7 सवाल – वचन और प्राण दोनों एक बस स्टॉप पर खड़े थे, तभी वहां एक बस आयी और प्राण उसमे बैठ गया लेकिन वचन नहीं बैठा क्यों ?
जवाब – क्योंकि उस बस पे लिखा हुआ था की ” प्राण जाये पर वचन न जाई “
8 सवाल – ऐसा कौनसा शब्द है जिसे लिखते है लेकिन पढ़ते नहीं है ?
जवाब – नहीं
9 सवाल – ऐसा कौनसा काम है जो व्यक्ति मरने के बाद भी कर सकता है ?
जवाब – अंगदान
10 सवाल – ऐसी कौनसी फसल है जिसे काटा जाता है पर बोया नहीं जाता है ?
जवाब – बाल