Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

ये 10 उपाय और खूबसूरत होठ रहे नाज़ुक और खिले –खिले हमेशा

Fashion Preeti Singh 31 January 2019
10-home-remedies-lips-care-hindi-rose

अगर हमारे होठ सुंदर हों तो चेहरे की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। त्‍वचा की तरह हमारे होठों पर भी उम्र बढ़ने से झुर्रियां आने लगती है। जी हां, आपके होंठ कोलेजन से बने होते हैं और उम्र बढ़ने के साथ कोलेजन का उत्‍पादन कम होने लगता है, जिससे आपके होठों पर फाइन लाइन आने लगती हैं। होठों पर यदि लकीरें दिखने लगें तब समझें लें कि आपकी उम्र बढ़ने लगी है।

लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि हम आपके लिए कुछ घरेलू मास्‍क, और उपाय ले के आए हैं जिससे आपको अपने होठों को नाजुक और खिला खिला रखने में मदद मिलेगी। चेहरे पर झुर्रिया तो लगभग हर किसी की समस्या होती है, लेकिन होठो की झुर्रियां भी आजकल के लाइफस्टाइल के चलते एक आम समस्या बन गई है, और आपको बताएंगे इससे कैसे निजात पाया जाए।

आपके होठों की सुंदरता बनाये रखने के लिए ये १० उपाय करें और रखें अपने होठों को हमेशा खिला हुआ;

1 शुष्क हवा के कारण होंठ फटने लगते हैं, इसके लिए सोते समय रात में सरसों का तेल या गुनगुने देशी घी को नाभि में लगाएं इससे आपको जल्द ही फर्क दिखाई पड़ेगा।

2 अगर होठों पर पिगमेंटेशन की समस्या गंभीर है और उनका रंग काफी डार्क हो चला है तो स्क्रबिंग के लिए पपीते के गूदे में जरा सा रवा और शहद की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट बनाएं। उसे होठों पर तीन-चार मिनट तक लगाने के बाद हल्केहाथों से साफ करें। इसके बाद लिप बाम लगाएं।

3 लिपस्टिक लगाने से करीब 15 मिनट पहले एसपीएफ युक्त लिप बाम लगाएं। अगर एसपीएफ युक्त लिप बाम उपलब्ध नहीं है तो होठों पर सनस्क्रीन भी लगा सकती हैं। कई बार लिपस्टिक व सूरज की हानिकारक किरणें पिगमेंटेशन व होठों को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होती हैं, इसलिए ऐसा करना जरूरी है।

4 ग्लॉसी शेड के बजाय लंबे समय तक टिकने वाली मैट फिनिश की लिपस्टिक बेहतर रहेगी आपके लिए। अगर आपके होंठ ज्यादा डार्क हैं तो पहले स्किन टोन मैच करता लिप कलर लगाएं- उसके बाद अपनी पसंद का शेड लगा सकती हैं। इससे लिप कलर सेट हो सकेगा और होंठ ईवन टोन लगेंगे।

5 हफ्ते में एक बार होठों को नेचुरल तरीके से एक्सफोलिएट करें, ताकि त्वचा की मृत कोशिकाएं हट जाएं। शक्कर में शहद की कुछ बूंदें मिलाकर थोड़ी देर होठों पर लगाएं। थोड़ी देर बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए होठों को साफ करें। फिर अच्छी क्वालिटी का लिप बाम लगाएं।

6 खीरे के छोटे टुकड़े को रूखे होठों पर लगाने के बाद उसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ें और उसे बाद में धो लें। इस प्रक्रिया को दिन में कई बार दोहराना चाहिए। खीरा रूखे होठों को राहत देता हैं।

7 एलोवेरा जेल, ओलिव ऑयल, सरसों का तेल, नारियल के तेल का होठों पर दिन में कई बार इस्तेमाल प्राकृतिक आद्रता का काम करता हैं और रूखे व फटे होठों को लाभ देता हैं।

8 कच्चे दुध में गुलाब के पंखुड़ियों को 4-5 घंटे तक डुबोएं रखे और उस मिश्रण का पेस्ट तैयार कर उस पेस्ट का दिन में 2-3 बार इस्तेमाल करें विशेषकर रात में सोने से पहले। होठों के रूखेपन की समस्या तो दूर होगी ही साथ ही होठों की त्वचा मुलायम भी होगी।

9 फटे होठ से मृत कोशिकाओं को हटाना होठ को उसकी प्राकृतिक रूप से नरम व मुलायम बनाता हैं। शहद फटे होठो में नमी लाकर उसे ठीक करता हैं जो शहद का सबसे बेहतर व प्राकृतिक गुण हैं। एक चम्मच शहद में दो चम्मच चीनी मिलाएं उस मिश्रण को अपने होठों पर लगाएं और उसे कुछ समय के लिए रखें। इस मिश्रण को फटे होठों पर लगाएं जिससे मृत कोशिकाएं खत्म होती हैं। उसे बाद में थोड़े गर्म पानी से धो लें।

10 सोते समय होंठों पर मक्खन की मालिश करने से होंठ गुलाबी होंगे और खिले खिले दिखेंगे।

Preeti Singh

Preeti Singh

Writer | Home Maker