Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

जानिये बिपाशा बासु ने अपने प्रेगनेंसी पर क्या बोला ? सुन के हो जाएंगे हैरान

हाल ही में खबर आई थी कि बिपाशा बसु और करण की शादी टूटने के कागार पर है। जी हां एकता कपूर ने करण को एक फिल्म का आॅफर दिया था। करण ने

बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर दोनों में बेहद प्यार और अपनापन है। दोनों एक साथ काफी क्वालिटी टाइम बीताते हैं।

पर बीच—बीच ने इस जोड़े को लेकर कई तरह की खबरें आती है। अभी हाल ही में खबर आई थी कि बिपाशा बसु और करण की शादी टूटने के कागार पर है।

जी हां एकता कपूर ने करण को एक फिल्म का आॅफर दिया था। करण ने बिपाशा के कहने पर उस फिल्म को करने से मना कर दिया। फिल्म न करने का कारण है उस फिल्म में अंकिता लोखंडे का होना। अंकिता को लेकर बिपाशा शायद इन्सिक्योर महसूस कर रही हैं।

शायद बिपाशा अपनी पर्सनल लाइफ में कोई प्रॉब्लम नहीं लाना चाहती तो अंकिता के साथ करण को काम करने से ही माना कर दिया।

इसके अलावा बिपाशा की प्रेग्नेंसी की खबरें भी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसका जवाब बिपाशा ने ट्वीट करके दिया। उन्होंने लिखा है कि, “वो अभी प्रेग्नेंट नहीं”|

bipasha-basu-tweet-on-pregnancy-rumours

पिछले कुछ दिनों से बिपाशा के प्रेग्नेंट होने का खबरें कई मीडिया सर्किल्स में घूम रही थी।बिपाशा को भी उनके फ्रेंड्स और फैंस इस बारे में मैसेज करके जब बधाइयां देने लगे तो उन्हें ट्विटर पर सफाई देनी पड़ी।

bipasha-basu-tweet-on-pregnancy

बिपाशा ने अभी दो दिन पहले ही एक मेट्रेस ब्रांड के लिए शूट किया है। इस दौरान वो अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ शूट करती नजर आई। दोनों ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए।

बिपाशा ने पिछले हफ्ते ही एक मैगजीन के कवर को भी लॉन्च किया था, वहां भी बिपाशा पूरी तरह से फिट नजर आ रही थीं इस दौरान किसी को भी उनके प्रेग्नेंट होने जैसी की कोई बात नजर नहीं आई। फिलहाल वो अपने करियर पर ही फोकस करना चाहती हैं।

बिपाशा ने शादी के बाद से कोई फिल्म नहीं की है, कुछ ऐसा ही हाल उनके पति करण सिंह ग्रोवर का भी है।

Rupanjali Upadhyay

Rupanjali Upadhyay

Blogger | Writer | Passionate Startup