योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बने अभी सिर्फ १० दिन हुए हैं और उनके एक्शन की तारीफ़ पुरे देश में पढ़े जा रहे हैं| मुद्दा किसी के पक्ष में है या विपक्ष में लेकिन फुल – ऑन – एक्शन में फिलहाल दिख रहे हैं योगी आदित्यनाथ|
७५ घंटे में एंटी – रोमियो – स्क़्वाड बना दिया तो ४८ घंटे में प्रदेश के सभी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का फरमान मिल गया|
इन सबके बीच योगी आदित्यनाथ लगातार सरकारी कर्मचारियों पर डंडा बरसाए हुए हैं| कभी उनके हाथ में झाड़ू थमा के उनको स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया जाता है तो कभी उनको एक्शन में लाने का शपथ दिलाया गया|
https://www.youtube.com/watch?v=5fIHPpgodxw