Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

अच्छा हुआ मेरी शादी हो गयी है, वरना योगी आदित्यनाथ वो भी नहीं होने देते: अखिलेश यादव

News World Taaza Tadka 26 March 2017
योगी सरकार बनते ही यूपी में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन हो गया जिसके अन्तर्गत मनचले लड़कों पर लगाम लगाने की बात कही गयी थी लेकिन यूपी पुलिस वयस्क लड़के लड़कियों

यूपी चुनाव हारने के बाद जब शनिवार को हार की समीक्षा करने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुचे तो वहां उन्हें पत्रकारों के तीखे सवालों से रु-ब-रु होना पड़ा|

योगी आदित्यनाथ के त्वरित एक्शन को लेके जब अखिलेश से सवाल किया गया गया तो वो हर एक बात पर चुटकी लेने से बाज़ नही आये|

योगी सरकार द्वारा गठित एंटी रोमियो स्क्वाड के गठन पर वो बड़े ही हस्ते हुए तंज कसते बोले “अच्छा हुआ मेरी शादी हो गयी है वरना योगी जी वो भी नही होने देते, सुना है आजकल मैरिज सर्टिफिकेट साथ लेके घूमना है पुरे उत्तर प्रदेश में “

आगे उन्होंने कहा कि “योगी जी या देश कि कोई भी सरकार किसी भी वयस्क का अधिकार नही छीन सकती है, कभी लव ज़ेहाद तो कभी एंटी रोमियो के झूठे परपंच से आम जनता को परेशान करना बंद किया जाना चाहिए|”

आपको बता दे कि योगी सरकार बनते ही यूपी में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन हो गया जिसके अन्तर्गत मनचले लड़कों पर लगाम लगाने की बात कही गयी थी लेकिन यूपी पुलिस वयस्क लड़के लड़कियों पर बर्बरता बरसा रही है , लाठी डंडे से उनकी पिटाई कर रही है|

पूछने पर पुलिस का कहना होता है वो ये काम प्रदेश में हमारी संस्कृति की रक्षा और नैतिकता के मूल्यों को बरकरार रखने के लिए ये सब कर रही है|

जबकि अखिलेश यादव की शादी खुद लव मैरिज है , डिंपल यादव से उनकी मुलाक़ात उनके एक दोस्त के घर पर हुई थी यहाँ उनकी दोस्ती उनसे हो गयी| जल्द ही दोस्ती परवान चढ़ा और दोनों ने साथ जीने मारने की कसम खा ली, आज दोनों एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं|

Read More:

2022 में सत्ता में आते ही सीएम हाउस का शुद्धिकरण गंगाजल से करवाऊंगा: अखिलेश यादव