
गुरमेहर के साथ होता विवाद अब थमने का नाम नही ले रहा था जिसकी वजह से से इस लड़की ने अपना प्रोटेस्ट भी वापस ले लिया जो की पिछले दिनों उसने ABVP के खिलाफ किया था| उसका कहना था कि वो जिसने कि भारत पकिस्तान की लड़ाई में अपने पिता को खो दिया वो वास्तव में शांति चाहती है|
इन सबके बीच NDTV के रिपोर्टर रविश कुमार ने इसी केस पर अपनी अभिव्यक्ति कुछ इस तरह किया कि लोग सोचने पर जरूर मजबूर हो जाएंगे , देखें विडियो
https://www.youtube.com/watch?v=auly7t-Idg0
ज्ञात हो कि बीते वर्ष गुरमेहर ने फेसबुक प्रोफाइल विडियो बना कर इसी बात की हिमायती में एक विडियो पोस्ट किया था जो कि उस समय काफी वायरल हुआ था|
किन्तु रामजस कॉलेज में हुए विवाद के बाद उस सहमी लड़की का विश्वास डोल पड़ा उसने अपना नाम इस प्रोटेस्ट से वापस ले लिया हालाँकि रामजस कॉलेज के सभी शिक्षक उसके साथ खड़े हुए थे| किन्तु ABVP जैसे संगठन ने इसको पूरी तरह से राष्ट्रद्रोह करार कर दिया|
इतना ही नहीं गुरमेहर को बड़ी ही भद्दी और गन्दी गालियों के साथ साथ यौन उत्पीडन भी बर्दाश्त करना पड़ा| आरोप है कि गुरमेहर को ABVP के लोगों ने काफी डराया और धमकाया और उसके खिलाफ प्रोटेस्ट किया जिससे डर कर गुरमेहर ने अपना नाम वापस ले लिया|
ज्ञात हो कि गुरमेहर के इस विडियो मैसेज के बाद पकिस्तान के फ़याज़ खान खान का भी एक मैसेज यूट्यूब पर गुरमेहर के विडियो के उत्तर में पोस्ट हुआ|