हममे से शायद ही कोई माने की किसी व्यक्ति को कब्र में दफनाने के बाद भी वो बच गया है| लेकिन छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ऐसा ही वाकया देखने को मिला है, जब एक शख्श कब्र से निकले जाने के बाद भी जीवित और पूरी तरह से स्वस्थ है| डॉक्टरों ने उसके जीवित होने की पुष्टि जैसे ही की यह घटना पुरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गयी|
जानकारी के मुताबिक़, बगीचा थाना क्षेत्र के बम्बा भंडारपारा में रहने वाले प्लाजूस मिंज की बहन के साथ विवेक का रिश्ता तय हुआ था| बीते मंगलवार को विवेक अपने कुछ दोस्तों के साथ मिंज के घर पहुचा और बोला की दोस्तों को कुछ दूर छोड़ कर आना है ऐसा बोल कर वो प्लाजूस को भी अपने साथ ही ले गया|
उसके बाद सभी एक ऑटो में बैठ कर भेड़िया के जंगल की ओर चल पड़े कुछ दूर जाके तीनों ने प्लाजूस को ऑटो से उतार और बड़े ही बेरहमी से उसकी पिटाई शुरू कर दी| इतना ही नहीं अधमरा हालात में देख के इन तीनों ने उसको दफना भी दिया| दूसरे दिन सुबह गांव के लोगों ने अचानक से मिट्टी में हलचल देखा तो वो घबराये किन्तु थोड़ा हिम्मत जुटा के जब मिट्टी हटाये तो प्लाजूस ज़िंदा बाहर निकला|
गांव वाले उसे तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मामूली उपचार के बाद उसे पूरी तरह स्वस्थ्य घोषित कर दिया| फिलहाल पुलिस को उसने अपना बयान दे दिया है और अभी विवेक की खोजबीन चल रही है