
फरवरी २०१७ में जहाँ विधानसभा चुनाव भारत के कुल ५ राज्या में हो रहे हैं वही यूपी भी एक अहम् भूमिका में है| यूपी का चुनाव इस बार इसलिए भी अहम् है कि सिर्फ यूपी में ही सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव दाव-पेंच चल रहे हैं| वहीँ हमारे नेता इसी जद्दोज़हद में लगे हैं कि किस तरह लोगों को लुभाया जा सके| इन सबके बीच अब तक का सबसे भोला माने जाने वाला रानीतिक चेहरा लोगों के बीच एक नए रूप में उभर कर आया है|
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजकल खास सुर्ख़ियों में हैं और हर एक पत्रकार उनसे तीखे से तीखे सवाल पूछने के जद्दोज़हद में लगा हुआ है|
यही काम ज़ी न्यूज़ के सीनियर एडिटर सुधीर चौधरी ने भी किया , जब लखनऊ में अखिलेश यादव के निवास पर पहुच कर सुधीर ने अपने तीखे सवालों का पिटारा खोला तो अखिलेश ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि खुद सुधीर चौधरी की बोलती बंद हो गयी|