Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

हाँ , मुझे ‘अम्बेडकरवाद’ नामक एक बड़ी अच्छी बीमारी लग गई है

जिसे ये बीमारी लग जाती है....... वो स्वस्थ रहने लगता है। उसे आलस नहीं आता है। उसकी भाग दौड़ने की क्षमता बढ़ जाती है | दिल और दिमाग बेहतर तरीके से

मुझे एक बीमारी लग गई है अजीब बात ये है कि ये बीमारी बड़ी अच्छी है।

जिसे ये बीमारी लग जाती है……. वो स्वस्थ रहने लगता है। उसे आलस नहीं आता है। उसकी भाग दौड़ने की क्षमता बढ़ जाती है। दिल और दिमाग बेहतर तरीके से काम करने लगता है। सही और गलत की परख करनी आ जाती है।

समाज के लोग और रिश्तेदार बड़ा सम्मान करते हैं। देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा हो जाता है। देश और मानवता के दुश्मनों के खिलाफ बैखौफ बोलता है। जात पात, ऊंच – नींच, भेदभाव, वर्णवाद के खिलाफ़ बोलता है। जो भी जाति और धर्म के नाम पर गर्व करते हैं उनका विरोध करने लगता है।

देश में समता मूलक समाज की स्थापना करने के लिए संघर्ष करता है। न्याय, समता, स्वतन्त्रता, बन्धुता की बात करने लगता है। केवल एक भारतीय होने पर गर्व करने लगता है,अपनी जाति, अपने धर्म से ऊपर उठकर केवल भारतीयता पर गर्व करता है। देश ही उसके लिए सर्वोपरि होता है।

“अम्बेडकरवाद” नामक बीमारी बड़ी अच्छी है, मैंने इसका अनुभव किया है आप भी अनुभव लें। मैं मजाक नहीं करता, यकीन ना आये तो एक बार बाबासाहेब को पढ़कर देखें, अच्छा असर दिखाई देगा और आप खुद भी अनुभव करेंगे।। जय भीम जय भारत ।।