Site icon Taaza Tadka

रविश कुमार ने जम कर लगाई संबित पात्रा को डांट, देखिये विडियो

बात किसी न्यूज़ चैनल में डिबेट की हो और बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा का नाम ना आये ऐसा मुमकिन नहीं| संबित पात्रा को अपनी हाज़िर जवाबी की वजह से हम सभी जानते हैं|

लेकिन इनकी हाज़िर जवाबी उस समय पूरी तरह से बंद हो गयी जब वो NDTV चैनल के प्राइम टाइम शो में गेस्ट बनके आये , मुद्दा था आम आदमी पार्टी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप|

मुद्दे उठते जा रहे थे और सभी पार्टी के प्रवक्ता अपनी बात को रखने में मशगूल थे कि अचानक से एक प्रश्न संबित पात्रा से भी कर लिया गया|

रविश कुमार ने जैसे ही उनके समक्ष प्रश्न रखा उसके बाद क्या हुआ आप खुद देखिये विडियो में