Site icon Taaza Tadka

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने दिया सोनू निगम के अज़ान मुद्दे पर Best Reply, अब तक लाखों लोग देख चुके Video

सोनू निगम के अज़ान वाले किस्से को लगभग २ सप्ताह हो गए पर बयानबाज़ी का दौर है की थमने का नाम ही नहीं ले रहा है |

कभी कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोनू निगम का पक्ष लेते हुए बोलते हैं कि ये फैसला और सोनू निगम की हाज़िरजवाबी ने देश के सेकुलरों को पाठ पढ़ा दिया है |

तो कभी कोई सेलिब्रिटी सोनू निगम को खुद ही अज़ान के महत्त्व का पाठ पढ़ाने में लग जाता है | कभी कोई सेलिब्रिटी कहता है कि, मुझे तो अज़ान कि आवाज़ ही बहुत अच्छी लगती है , तो कभी कोई खुद लाउड स्पीकर का उसे करके नवरात्री में गरबा गाने पर सोनू निगम को नहीं छोड़ रहा है |

देश की सभी राजनितिक पार्टियों को एक नेशनल एजेंडा मिल गया तो न्यूज़ चैनल को टीआरपी का एक नया मुद्दा |
बहरहाल इन सबके बीच बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है , जो कि आजकल ख़ासा वायरल हो रहा है |

कृपया देखिये क्या मैसेज देने की कोशिश नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी कर रहे हैं :

 

Read More: 

16 Year Record of Aamir Khan Breaks Only Because of Nightangle of India