शिल्पी भी बाकी के यूज़र्स की तरह शायद अपना ट्वीट करके इस बात को भूल गयी होंगी लेकिन अगले ही दिन जो हुआ उसने शिल्पी को चौका दिया|
यूँ तो आम जनता के बीच सबसे ज्यादा घुलने मिलने वाले प्रधानमन्त्री के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम विशेष रूप से लिया जाता है| अक्सर उन्हें जनता के बीच सेल्फी लेते देखा जाता है| इस बार मोदी जी ने जो किया वो हैरान करने वाला है|
हुआ ये कि महाशिवरात्रि पर प्रधानमन्त्री मोदी कोयम्बटूर में भगवान् शंकर कि ११२ फ़ीट ऊँची मूर्ति अनावरण में पहुचे थे जहाँ आरती के दौरान वे नील रंग का एक स्टोल गले में लपेटे हुए दिखे, मोदी जी ने जब अपनी उस समय की तस्वीर ट्विटर पर ट्वीट की तो शिल्पी तिवारी नाम की एक लड़की ने ट्विटर पर ही उनका ये स्टोल मांग लिया|
शिल्पी भी बाकी के यूज़र्स की तरह शायद अपना ट्वीट करके इस बात को भूल गयी होंगी लेकिन अगले ही दिन जो हुआ उसने शिल्पी को चौका दिया|
अगले ही दिन उनके घर पर उनके उस ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी का हस्ताक्षर किया हुआ एक प्रिंट उस नीले रंग के स्टोल के साथ पहुच गया जिस अनुभव को बाद में उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी किया|
वैसे इससे पहले भी भाजपा के अन्य मंत्री ट्विटर पर त्वरित रिस्पांस करने और लोगों की हेल्प करने के लिए मशहूर हैं|