आम आदमी पार्टी के MCD चुनाव में बुरी तरह हार के बाद पार्टी के मंत्रियों ने जहाँ एक ओर नैतिकता के आधार पर जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के पदों से इस्तीफ़ा देना शुरू कर दिया तो राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी गलती मान ली है |
Thanks @anubhavsinha https://t.co/QkZ6bA8FTL
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 27, 2017
ज्ञात हो कि, कल सुबह कुमार विश्वास , अरविन्द केजरीवाल , मनीष सिसोदिया, दिलीप पांडेय, संजय सिंह आदि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक बैठक की जिसमें विशेष रूप से पार्टी की हार पर चिंतन और मनन किया गया |
हालांकि मीटिंग के तुरंत बाद ही कुछ न्यूज़ चैनल ने कुमार विश्वास के पार्टी छोड़ने तक की खबर मीडिया में चलाना शुरू कर दिया |
बैठक के बाद ही अरविन्द केजरीवाल का ट्वीट आया जिसमें उन्होंने चुनाव में हुई गलतियों को माना , और इन सब पे विचार करने के साथ ही पार्टी हित में जो भी बदलाव जरुरी हैं उनको करने की बात कही |
In the last 2 days …. pic.twitter.com/0quqxJtNAt
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2017
अरविन्द केजरीवाल का ट्वीट आने के बाद से मामला थोड़ा शांत हुआ लेकिन कुमार विश्वास को मीडिया से मुखातिब होना पड़ा |
एक न्यूज़ चैनल के इंटरव्यू में कुमार विश्वास को यहाँ तक कहना पड़ गया कि, जिस तरह से आम आदमी पार्टी को लेके अफवाह उड़ाई जाती है, हमलोगों को सामने आना पड़ता है अपनी बात जनता और कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए |
दरअसल मीडिया में आके ये बात कहने और अपनी बात को रखने पर तंज कस्ते हुए जब रिपोर्टर ने कुमार विश्वास से कहा कि ये सीख तो आप पार्टी में अंदर गोपनीय तरीके से भी दे सकते थे मीडिया में आने की क्या जरुरत थी , क्या आपको किसी पद का लोभ है ?
उस पर कुमार विश्वास ने रिपोर्टर को कहा कि , “आपको लगता है आप हमारा इस्तेमाल कर रहे हैं, हम आपका इस्तेमाल कर रहे हैं कार्यकर्ताओं तक सन्देश पहुंचाने के लिए” |
शाज़िया इल्मी के पार्टी छोड़ के बीजेपी में शामिल होने की बात पर विश्वास ने कहा कि, शाज़िया इल्मी ने नहीं खड़ा किया इस पार्टी को कम्पेयर न करो |