Site icon Taaza Tadka

मैं अरविन्द केजरीवाल का सबसे बड़ा फैन हूँ – कपिल शर्मा

कपिल शर्मा , भारतीय टेलीविज़न का एक बहुत ही बड़ा नाम और एंटरटेनमेंट की दुनिया का बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बहुत बड़े फैन खुद को बता रहे हैं |

कपिल शर्मा यूँ तो खुद को राजनीति बहुत दूर रखते हैं और हमेशा कहते हैं कि राजनीति में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं |
किन्तु जब एक चैनल ABP न्यूज़ के इंटरव्यू में कपिल शर्मा से ये सवाल पूछा गया कि उनका पसंदीदा लीडर कौन है उनका एक टूक में जवाब था ‘अरविन्द केजरीवाल’ |

उसके बाद चैनल के एडिटर और एंकर दिब्यांग ने ये सवाल भी पूछ डाला कि, चलिए मान लेते हैं आप पहले उनके फैन थे लेकिन क्या आज भी आप अरविन्द केजरीवाल के फैन हैं ?

उन्होंने कहा , क्यों नहीं ? निश्चित ही अरविन्द केजरीवाल एक बहुत ही अच्छे इरादे के साथ राजनीति में आये हैं और वो कर के भी रहेंगे |

उन्होंने आगे कहा, और मैं तो कहता हूँ कि हर बार एक आम आदमी को सामने आना पड़ेगा अगर भारतीय राजनीति को सुधारना है तो

देखिये पूरा वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=4e9XFePZ0dA