Site icon Taaza Tadka

भारतीय राजनीति के एंटरटेनर न. १, लालू यादव के टॉप 10 Videos, हंसी रोक नहीं पाओगे

लालू प्रसाद यादव, भारतीय राजनीति का का एक ऐसा चेहरा जिनका नाम सुनते ही बरबस चेहरे पर एक हास्य रास का उन्मूदन होने लगता है | यह कहना गलत नहीं होगा कि, भारतीय राजनीति में लालू प्रसाद को ‘एंटरटेनर नंबर १ ‘ कि उपाधि सही ही दी गयी है |
यूँ तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का नाम ‘चारा घोटाला’ से लेके अन्य कई घोटालों में आ चुका है , किन्तु एक बात है जो आज भी लोगों को इनका नाम सुनकर चेहरे पर मुस्कान देने का पुरजोर काम करती है और वो है, इनके बात करने का तरीक़ा |
जी हाँ दोस्तों , यहाँ हम पेश करते हैं लालू प्रसाद जी की भाषा विशेष का उदाहरण देते हुए १० वीडियो जिनको देख कर आप अपना पेट पकड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे |

देखिये वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=_9jA5vS2quE