TaazaTadka

मोदीजी ये रात के 1 बजे रेलवे स्टेशन पर जाने का क्या मतलब है दिन में मुहूर्त नहीं था ?

अब उत्तर प्रदेश चुनाव 2022  (Uttar Pradesh)की हवा तो हर जगह फ़ैल ही चुकी है। उत्तर प्रदेश का बच्चा-बच्चा जनता है UP Election होने वाले है। ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं के दिमाग में बस एक ही बात चल रही है की किस तरह से जनता का दिल जीता जाये और किस तरह इस बार UP में अपनी पकड़ बनायी जाये। UP में सत्ता जमाना आसान बात नहीं है, यहाँ जल्दी किसीकी दाल नहीं गलती है। यहाँ अपना सिक्का ज़माने के लिए नेताओ को बड़े पापड़ बेलने पड़ते है।

हमको मोदी जी से एक बात पूछनी थी, दरअसल हमको ये जानना था की जो ये मोदी वाराणसी में रात में रेलवे स्टेशन पे जाके उसका मुआयना करने का टाइम आपको पुरे दिन नहीं मिला जो अपने रात के 1 बजे  वहां जाने की ठान ली ये भी कोई बात हुई। इतना ठण्ड में रात के 1 बजे रेलवे स्टेशन आप प्लेटफार्म पे जाकर फोटो क्लिक करवा रहे है। हद है यार मतलब दिन में जाने में क्या दिक्कत थी आपको ?

दरअसल मोदी जी पिछले कुछ दिनों से काशीयात्रा पे निकले हुए है। PM मोदी ने पहले तो काशी कॉरिडोर का उदघाटन किया फिर ललिता घाट पर गंगा स्नान किया और फिर कालभैरव मंदिर का दर्शन किये। यहाँ तक तो ठीक था लेकिन रात में 1 बजे रेलवे स्टेशन का दौरा करना थोड़ा सा अजीब नहीं लगता क्या?

अब भाई ये तो मोदी जी है ये जो चाहे वो कर सकते है। उनको किसी चीज ले रोकना हमारे बस की बात नहीं है। फिर चाहे वो आधी रात को रेलवे स्टेशन का दौरा हो चाहें वो इतना महत्वपूर्ण चुनाव छोड़कर काशीयात्रा में लगे है।