TaazaTadka

खांडवी | बेसन खांडवी | गुजराती ब्रेकफास्ट रेसिपी – By Arti Gujrati

खांडवी ये दिखने में जितनी अच्छी लगती है खाने में भी उतनी ही स्वादिष्ट लगती है। गुजराती खाने के शौकीनों में खांडवी खासतौर पर लो‍कप्रिय है। इसका खट्टा-मीठा स्वाद बहुत मजेदार होता है। गुजराती लोग इसे सुबह के नाश्ते में जरूर खाते हैं।

खांडवी की सामग्री:

1 कप बेसन
1 कप दही
2 कप पानी
1/2 चम्मच हल्दी
1 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
1 चम्मच पिसा हुआ अदरक
नमक स्वाद अनुसार

खांडवी बनाने की विधि :