TaazaTadka

आप से बदला लेने आ रहा हूं अमिताभ बच्चन साहब – शाहरुख खान

बिता हुआ साल शाहरुख खान और उनके फैन के लिए अच्छा नहीं रहा। क्योकि उनकी फिल्म जीरो उतना कमाल नहीं दिखा पायी, जितनी उम्मीद की गयी थी। वैसे इस समय यह खबर जोरो पर है की जल्दी ही शाहरुख डॉन के तीसरे पार्ट में नजर आएंगे। लेकिन उससे पहले ही शाहरुख ने ट्विटर पे कुछ ऐसा ट्वीट किया है की अमिताभ और उनके फैन नाराज हो सकते है।

शाहरुख का समय इधर कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। उनकी तमाम कोशिश के बाद भी उनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिर भी वे लगातार बेहतर करने की कोशिश कर रहे है ,लेकिन अभी कुछ दिन पहले आयी जीरो ने फिर से उनकी उमीदो को तोड़ दिया। वैसे अच्छी खबर यह निकल कर आ रही है की डॉन पार्ट 3 में एक बार फिर से वही हो सकते है।

अभी आज उन्होंने अमिताभ से बदला लेने की बात बोलकर लोगो को चौका दिया।

शाहरुख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं आप से बदला लेने आ रहा हूं अमिताभ बच्चन साहब! तैयार रहिएगा।

इस पर शाहरुख़ खान के ट्वीट के जवाब में अमिताभ ने लिखा कि अरे भाई शाहरुख़ खान, बदला लेने का टाइम तो निकल गया.. अब तो सब को बदला देने का टाइम है।

शाहरुख खान ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘बदला’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है| इस फिल्म को शाहरुख का प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिल्ली’ भी प्रोड्यूस कर रहा है।

शाहरुख ने फिर लिखा की ‘अब माहौल बदला-बदला सा लग रहा है’ साथ ही उन्होंने लिखा है कि फिल्म का ट्रेलर कल आएगा।

अगर अब भी आप नहीं समझे तो हम समझा देते है कि असल में शाहरुख अमिताभ की मूवी बदला का प्रचार कर रहे थे। और यह सब इसलिए किया जा रहा था। इस फिल्म में अमिताभ के साथ तापसी पन्नू भी है।