TaazaTadka

सिंधिया का टाइगर बयान और परेशानी में शिवराज, कमलनाथ

मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में कयासों ने करवट ली और कांग्रेस में एक वक्त पर बेहद कद्दावर रहे, गांधी परिवार के करीबी रहे, राज्य के सीएम तक का नाम रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हुए। इसका असर भी बहुत गहरा हुआ, सीधा कमलनाथ की सरकार गिर गई और भाजपा दोबारा सरकार बना गई और शिवराज मामा फिर से मुख्यमंत्री बन गए। अब जबकि मध्य प्रदेश में सरकार बने हुए 3 महीने हो गए और कैबिनेट विस्तार हुआ तो ऐसे में सिंधिया फिर से राजनीति कर गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने एक बयान से पूरी कांग्रेस में हलचल कर दी। खासकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की नींद उड़ा दी।

सिंधिया ने इन दोनों नेताओं पर इस बार सीधा हमला बोला है और कहा कि –

मैं उन दोनों को कहना चाहता हूं, कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी, आप दोनों सुन लीजिए, टाइगर जिंदा है।

दरअसल 100 दिन से ज्यादा की माथापच्ची के बाद बने शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में जिन 28 विधायकों ने शपथ ली उनमें से 9 सिंधिया खेमें के हैं और विस्तार में जाएं तो 16 उस ग्वालियर-चंबल इलाके से आते हैं जो सिंधिया का मजबूत गढ़ माना जाता है।

एक तीर, दो निशाने?

कहते हैं कि असल बात शब्दों में नहीं बल्कि शब्दों के बीच छुपी खामोशी में होती है, खासतौर पर तब जब शब्द सियासत के किसी पुराने खिलाड़ी के हों। सिंधिया के बयान का एक मतलब ये भी निकाला गया कि वो अपनी मर्जी के लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल करवाकर शिवराज को भी संदेश दे रहे हैं। संदेश ये है कि मैं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आया हूं तो बैकसीट पर नहीं बैठुंगा। शपथ ग्रहण के फौरन बाद नए मंत्रियों को बधाई मिलती तस्वीरों में सिंधिया, शिवराज और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ पूरे एक्शन में नजर आए थे। थोड़े ही वक्त में सिंधिया ने टाइगर वाला बयान 2 बार दिया है।

पहली बार बिना किसी का नाम लिए और दूसरी बार तो सीधा कमलनाथ और दिग्विजय पर हमला कर। अब अपनी सरकार गिरने का दर्द कहिए या पुरानी अदावत, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंधिया पर पलटवार कर सुर्खियां अपनी तरफ मोड़ लीं और कहा कि देखना होगा कागज का टाइगर है या सर्कस का टाइगर कौन सा टाइगर अभी जिंदा है।

कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने जरा तीखा तीर चलाया और कहा कि जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं। लेकिन इसके करीब दो घंटे बाद उन्होंने लड़ते हुए दो बाघों की तस्वीर के साथ एक और ट्वीट किया ‘शेर का सही चरित्र आप जानते हैं? एक जंगल में एक ही शेर रहता है!’ इस ट्वीट में इशारा खींचतान ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज के बीच की बताई है और भाजपा में दोनों में से किसी एक की ही चलेगी।

पहली बार जिंदा नहीं हुआ ‘टाइगर’

‘टाइगर जिंदा है’ का ये फिल्मी डायलॉग लोगों ने पहली बार साल 2017 में आई एक हिंदी फिल्म में सलमान खान से सुना था लेकिन मध्य प्रदेश के लोगों ने इसे ज्यादा शिवराज सिंह से सुना था। दिसंबर 2018 में सत्ता से बाहर होने के बाद शिवराज जब भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकों में जाते थे तो कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहते थे कि वो ये ना भूलें कि टाइगर अभी जिंदा है।