TaazaTadka

कहीं आपका मनी प्लांट फायदे की जगह नुकसान तो नहीं करा रहा है ?

मनी प्लांट, एक ऐसा पौधा जिसके नाम में ही ‘मनी’ शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ होता है ‘पैसा’| बहुत सारी पौराणिक किवदंतियां ये कहती हैं कि, घर में मनी प्लांट लगाने का सबसे बड़ा लाभ होता है घर की अर्थव्यवस्था पर | काफी मान्यों में विज्ञान ने भी इस बात को माना है | विज्ञान ने कैसे और क्यों माना है घर में मनी प्लांट का पौधा उपयोगी, ये बातें किसी और दिन | बहरहाल, आज बात करते हैं कुछ ऐसी बातों की जिनसे बहुत से लोग अनजान हैं |

जी हाँ, अक्सर यही माना जाता है कि मनी प्लांट का पौधा लगाने से फायदा होता है ,लेकिन अगर ध्यान नहीं दिया जाये तो ये नुकसान भी करा सकता हैं  ,आइये हम आपको कुछ छोटी लेकिन महत्तपूर्ण टिप्स बताते है :

ऊपर उठते हुए दिशा में –

वास्तुशास्त्र के अनुसार मनी प्लांट के बेलों को कभी भी जमीन से नहीं लगने देना चाहिए ,इससे फायदा की जगह नुक़सान हो सकता है | इसको सदैव दिवार या किसी चीज पर चढ़ते हुए होना चाहिए जो की वृद्धि का सूचक है |

घर के अंदर –

मनी प्लांट के पौधे को घर के अंदर ही लगाने की कोशिश करना चाहिए इससे जायदा फायदा हो सकता है साथ ही इसे गमले या बोतल में ही लगाना चाहिए|

मुरझाई पत्तियां देती है कष्टों को बढ़ावा –

कोशिश ये भी होना चाहिए कि मनी प्लांट मुरझाये या इसकी पत्तियां सफ़ेद ना हो ,हमे ऐसी पत्तियों को काट छांट देना चाहिए | भारतीय वास्तु के अनुसार इसकी पत्तियों के मुरझाने का मतलब है परिवार की आर्थिक स्थिति का डांवाडोल होना |

किस दिशा में लगाएं मनी प्लांट ?

मनी प्लांट को उत्तर -पूर्व दिशा में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए ,नहीं तो पैसे के साथ -साथ ,आपसी रिश्तों में भी तनाव आ सकता है

दक्षिण -पूर्व दिशा में अगर मनी प्लांट को लगाते हैं तो निश्चय ही आपको फायदा होगा इससे घर में सुख और समृद्धि की वृद्धि होती रहेगी | क्योंकि मना जाता है कि यह दिशा शुक्र गृह को अपने प्रतिनिधि के रूप में रखता है जो कि धन धान्य की दृष्टि में सबसे उचित दिशा माना जाता है

अगर इन छोटी -छोटी बातो का ध्यान रखा जाये तो आपको जरूर फायदा होगा अन्यथा मनी प्लांट हो सकता है आपके अनेक कष्टों का कारक|