कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर राज्य में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है। प्रियंका गाँधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) का हाथ है, यही वजह है कि वह CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को शाबाशी और प्रमाण पत्र दे रहे हैं।
दो दिन के दौरे पर शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) पहुंची प्रियंका गाँधी वाड्रा ने ये आरोप लगाया,‘ उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और उनके (CM योगी) पीछे मोदी जी का हाथ है। वह यहां आकर उन्हें बधाई दे रहे हैं।’
कोरोना की दूसरी लहर में पंचायत चुनाव
प्रियंका गाँधी वाड्रा ने ये आरोप लगाया की, “उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है। कल प्रधानमंत्री जी बनारस आए। उन्होंने सबसे पहले तो योगी जी को प्रमाण पत्र दिया कि कोविड-19 की दूसरी लहर में उन्होंने कितना अच्छा काम किया। दूसरी बात उन्होंने कही कि उत्तर प्रदेश में अब विकासवाद है, तो मैं पूछना चाहती हूं कि यह कैसा विकासवाद है जब कोरोना की दूसरी लहर चली थी तब तो आपने पंचायत के चुनाव करवाए।”
Lucknow | Congress general secretary and Uttar Pradesh incharge Priyanka Gandhi Vadra observes ‘Maun Vrat’ in front of Mahatma Gandhi’s statue for people who died due to COVID19 pic.twitter.com/JVOGwunH7q
— ANI UP (@ANINewsUP) July 16, 2021
पुलिस उम्मीदवारों का अपहरण कर रही थी
कांग्रेस महासचिव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “आपका प्रशासन, आपकी पुलिस उम्मीदवारों का अपहरण कर रही थी। नामांकन पत्र फाड़े जा रहे थे। महिला उम्मीदवारों को मारा पीटा जा रहा था। उनके कपडे तक खींचे-फाडे जा रहे थे। सभी जिलों में उम्मीदवारों को धमकी दे रहा था।