Bollywood industry एक ऐसी जगह जहा इंसान अपनी पहचान बनाने के लिए कुछ करने को तैयार हो जाता है। बॉलीवुड में आपको ऐसे कई Actor मिल जाएंगे जिन्होंने इस इंडस्ट्री में आने के लिए अपना नाम तक बदल लिया है। हालाँकि ये इसलिए नहीं की ये लोग रियल पहचान छुपा रहे है बल्कि इसलिए क्यूंकि इन लोगो के Original Name इतने ज्यादा ठीक नहीं होते थे। आज हम आपको बॉलीवुड के महशहूर एक्टर के रियल नाम बताने जा रहे हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं।
रेखा :
रेखा बॉलीवुड में एकलौती ऐसी हिरोइन हैं जिनकी फेशन स्टाइल आज के जमाने में भी नई हिरोइन की फैशन सेन्स भी अलग है। आप लोग को बता दे की रेखा जी का असली नाम ‘भानरेखा गणेशन’ हैं।
Source: Deepawali
मीना कुमारी:
अपने ज़माने की हसीन और खूबसूरत एक्ट्रेस मीना कुमारी जिनकी अदाकारी की पूरी दुनिया दीवानी है। इनका असली नाम ‘महजबीन बानो’ हैं।
Source: Deepawali
मधुबाला:
हमारी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस मधुबाला की खूबसूरती की मिसाल तो आज भी लोग देते है। वो इतनी सुन्दर है की उनकी सुन्दरता शब्दों में जाहिर करना मुश्किल है। मधुबाला का असली नाम ‘मुमताज जहन दहलवी’ हैं।
Source: Wikipedia
अमिताभ बच्चन:
बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन जी को किसी परिचयकी जरुरत नहीं है। इनका नाम कौन नहीं जानता। हर कोई इनकी एक्टिंग का दीवाना है। 75 वर्ष की उम्र में भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज भी एक्टिव है। आपको बता दे की अमिताभ का असली नाम ‘इंकलाब श्रीवास्तव’ हैं।
Source: Quora
श्रीदेवी:
हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री जी जान हमारे प्यारी चांदनी इन्हे कौन नहीं जनता। भले ही वो आज इस दुनियां में नहीं है लेकिन लेकिन उनकी यादें आज भी हम सभी के दिलों में जिन्दा है। श्रीदेवी का असली नाम ‘श्री अम्मा यंगर अय्यपन’ था।
Source: indiatv
मिथुन चक्रवर्थी:
मिथुन जी ने जितने भी फिल्मे की है उसमे अपने दमदार एक्टिंग से लाखो लोगो को अपना दीवाना बनाया है। ऐसा भी सुना गया है कि वो फिल्मों में आए थे तो कई सारी लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कॉमेडी, रोमांस, एक्शन और भी कई तरह की फ़िल्में दी है। मिथुन का असली नाम ‘गॉरंग चक्रवर्थी’ हैं।
Source: Oye Hero
दिलीप कुमार:
दिलीप कुमार को आप बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार भी कह सकते हो। हालाँकि वो अब हमारे बिच नहीं रहे पर उनका नाम आज भी काफी मान सम्मान से लिया जाता हैं। आपको ये बता दे कि दिलीप कुमार का असली नाम ‘मोहम्मद यूसुफ खान’ था।
Source: Aaj tak
Read more : दिलीप कुमार की ये 20 सुपरहिट फिल्में जिन्हे देखते ही मन तरोताजा हो जाये
जॉनी वॉकर:
बॉलीवुड के पहले और बेहतरीन कॉमेडी एक्टर जॉनी वॉकर को तो आप सभी जानते ही होंगे अपने कॉमेडी के अलग अंदाज से उन्होंने सभी को अपना फैन बना दिया था। जॉनी वॉकर का असली नाम ‘बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी’ है।
Source: Wikipedia
सैफ अली खान:
बॉलीवुड के नवाब खानदान की शान सैफ अली खान अपने ओसम लुक और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। ये अपनी हर फिल्म में एक अलग अंदाज में दीखते है आपको बता दे सैफ का असली नाम ‘साजिद अली खान’ हैं।
Source: navbharattimes
अक्षय कुमार :
‘खिलाडि़यों के खिलाड़ी’ नाम से मशहूर अक्षय कुमार को भला कौन नहीं जनता है। अक्षय काफी लम्बे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर है। इसके आलावा अक्षय अपनी हेल्थ एंड फिटनेस के लिए भी जाने जाते है। और इन्होंने काफी युवाओं को प्रोत्साहित किया है। आपको बता दे की अक्षय का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है।
Source: Quora
कटरीना कैफ:
कटरीना कैफ को बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत अभिनेत्री मेसे एक कहा जाता है। कैटरीना के लुक की आज पूरी दुनिया दीवानी है। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए कितना कुछ करते है । कटरीना का असली नाम ‘केट टारकुटो’ हैं।
Source: inextlive
मंदाकिनी
मंदाकिनी फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं। राम तेरी गंगा मिली मूवी में अपने बोल्ड लुक से लोगो के दिलों में आग लगाने वाली मंदाकिनी का असली नाम भी यासमीन था।
Source: Wikipedia
रीना रॉय
वैसे तो रीना का नाम उनकी मां ने रूपा राय रखा था। लेकिन बॉलीवुड में आने के साथ ही उन्होंने अपना नाम रीना रॉय रख लिया। हालाँकि इनका असली नाम सायरा अली था।
Source: amarujala
तब्बू
तब्बू को कौन नहीं जनता अपनी बेहतरीन अदाकारी से लाखो दिलों पे चने वाली तब्बू दरअसल एक मुस्लिम परिवार से तालुकात रखती हैं। तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है।
Source: Wikipedia
इरफान खान:
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी शानदार एक्टिंग के हुनर का डंका बजाने वाले एक्टर इरफान खान का पूरा नाम साहबजादे इरफ़ान अली ख़ान था।
Source: Aajtak
सलमान खान :
बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाई जान सलमान खान इन्हे भला कौन नहीं जनता है। इनकी एक्टिंग और इनके लुक के करोडो फेन्स है। इनका असली नाम अब्दुल राशिद सलीम खान है।
Source: Wikipedia