TaazaTadka

तुम उल्लू हो ये बताने की जरुरत क्या थी? -कुमार विश्वास का तंज केजरीवाल व पार्टी पर

राज्यसभा सीट ना मिलने के बाद से ही हम आये दिन कुमार विश्वास व केजरीवाल के बीच ट्विटर पर वाद-विवाद देखते रहते है | इन सबके बीच कविवर कुमार विश्वास का तंज कसना यूँ तो आम बात है , किन्तु इस बार उन्होंने खुले तौर पर अरविन्द केजरीवाल व पार्टी को ‘उल्लू’ की उपाधि दे डाली |

आइये थोड़ा प्रकाश डालते हैं पुरे माज़रे पर ;

दरअसल २०१९ चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के नाम पर पर महागठबंधन के साथ जाने का आरोप लगता रहा है | लगे भी क्यों न? आखिर महागठबंधन के नेताओं के आये दिन मिलना, चुनावी सभाओं को सम्बोधित करना अरविन्द केजरीवाल की इसी राहचाल को दिखाता है | अटकले ये भी लगाई जा रही थी कि दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल ‘आप’ को कांग्रेस के साथ गठबंधन का मजा चखा सकते हैं |

किन्तु हाल ही में हुए ‘आप’ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी के प्रवक्ता गोपाल राय कि तरफ से एक बयान जारी हुआ कि, वे देशहित के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन जरूर करने जा रहे थे किन्तु अब दिल्ली, पंजाब, हरयाणा इन राज्यों में पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी जिसमे किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी|

पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ताओं में यूँ तो ख़ुशी की लहर है, कि पार्टी खुद के डैम पर लोकसभा चुनाव २०१९ लड़ेगी, किन्तु गोपाल राय ने अपने कांफ्रेंस में कांग्रेस से गठबंधन का जिक्र करके ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ वाला काम कर दिया | और बस लोगों को ये संज्ञान दे दिया कि भले ही ‘आप’ अभी अकेले चुनाव लड़ने जा रही है किन्तु वे इससे पहले कांग्रेस से गठबंधन करना चाह रहे थे |

उनकी इसी ईमानदारी से की गयी प्रेस कांफ्रेंस पर कुमार विश्वास ने व्यंग कसते हुए कहा कि, जरुरत क्या थी लोगों को ये बताने की कि तुम उल्लू हो | यदि चोर ने ये ना बताया होता कि वो चोरी करने जा रहा था तो वो कम ही पीटता , किन्तु अब … इतना ही नहीं कुमार विश्वास ने कांग्रेस को ‘आप’ का बाप भी बोल दिया |

देखिये क्या ट्वीट किया कुमार विश्वास ने