TaazaTadka

डिजर्विंग कैंडिडेट को दे दिया फिल्मफेयर अवार्ड, गुस्से से पीली हुई ट्राफी

नई दिल्ली: भाईसाब आजकल फिल्मफेयर अवार्ड के चर्चे बहुत अधिक है. लेखक मनोज मुन्तासिर ने सरेआम एलान किया है कि अब वो जीवन में कभी भी फिल्मेयर में नहीं जाएँगे. दरअसल ये एक ऐसा अवार्ड है जहाँ पर दिखता है की कौन से स्टार के पास कितना पैसा है. यानी उतना पैसा देकर खरीद लिया जाए. इस बार अलग हुआ. इस बार एक डिजर्विंग कैंडिडेट को फिल्मफेयर अवार्ड दे दिया गया. ऐसा होते ही काले रंग की दिखाई देने वाली फिल्मफेयर की ट्राफी गुस्से में पीली हो गई.

क्या है माजरा– दरअसल फिल्मफेयर अवार्ड हमेशा स्टार्स किड्स (हाँ भाई अनन्या पाण्डेय) और स्टार डायरेक्टर्स को मिलता आया है. आयोजकों का कहिना होता है कि नए लड़को को फिल्मफेयर देकर वो बिगाड़ना नहीं चाहते हैं. इसके आलावा वो अच्छा डांस भी नहीं करते हैं जिस वजह से उन्हें पेमेंट भी अलग से देनी पड़ती है. इस बार हुआ यूं कि गलती से या फिर भगवान जाने कैसे की फिल्मफेयर अवार्ड एक डिजर्विंग कैंडिडेट को मिल गया. यानी उसे ही दे दिया गया जो सच में उसका हक़दार है. ये देखते ही आम आयोजकों की बात तो छोड़िये खुद फिल्मफेयर की काली वाली ट्राफी गुस्से से लाल पीली हो गई. बोली “कौन है ये शख्स जिसने स्टार किड्स के खिलौने को हाँथ लगाया”. इतना सुनते ही आयोजक वहां पहुचें और अपनी गलती सुधारते हुए उस नए लड़के से फिल्मफेयर वापिस ले लिया. इसके बाद माहौल शांत हुआ. इसके बाद यह अवार्ड बॉडी दिखाने और हाई-फाई फिल्म में बेवजह की एक्टिंग करने वाले एक स्टार किड को दे दिया गया. तब जाकर फिल्मफेयर की ट्राफी का भी गुस्सा ठंडा हुआ.

तो देख रहे हैं की कैसा माहौल चल रहा है.एक बार तो एक लड़का चोरी करके फिल्मफेयर अवार्ड घर ले गया. सुबह उठा तो वो अवार्ड नहीं मिला. बाद में पता चला कि ट्राफी खुद चलकर जुहू बीच एक एक बंगले में चली गई है जहाँ पर उसे रहने की आदत है.