इडली सांभर का नाम आते ही दक्षिण भारत की याद दिलाती है . आज घर घर में इडली सांभर बनाया जाता है इडली सांभर छोटो, बड़े, बूढ़े सबको पसंद आती हैं . आज मैं आपको रवा का इडली और सांभर बताउंगी तो फिर चलिए शुरू करते हैं .
सामग्री इडली का
- रवा 2 कप
 - १ कप दही
 - १ छोटी चम्मच सोडा
 
इडली बनाने की विधि
- एक बर्तन में रवा ( सूजी ) को डालें फिर दही
 - .सोडा डालकर अच्छे से मिलाएँ.
 - थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल बनाये .
 - घोल न गाढ़ा न तो पतला हो घोल बराबर रहे .
 - दो घंटे के लिए रख दें .इससे घोल फुल जाएगा .
 - और इडली उसके बाद गैस पर इडली का बर्तन रखें .
 - थोड़ा पानी डालकर गरम होने तक इडली सांचे में हल्का तेल लगाकर बड़े चम्मच कि सहायता से इडली घोल को सांचे में डाल दें .
 - अब हमारा पानी भी गरम हो चूका है .
 - भरी हुई इडली का साँचा गरम पानी के बरतन में डालकर ढक्कन बंद कर दें १० मिनट में इडली बनकर कर तैयार हो जायेगा . अब हम सांभर बनाएंगे
 
सांभर की सामग्री
- २ कप अरहर का दाल
 - १ कप कटी हुई लौकी
 - 1 कटा हुआ प्याज
 - १ सैजन बड़े कटे हुए
 - एक चम्मच सांभर मसाला
 - १ कटा हुआ टमाटर
 - तड़के ले लिए राई १ चम्मच
 - ५/ ६ करी पत्ता
 - १छोटी चम्मच हींग
 - आधा चम्मच हल्दी
 - कटी हुई हरा मिर्चा
 - २ सुखी मिर्च
 - 4 लहसुन कि कली
 - 4/5 इमली
 - नमक स्वादानुसार
 - एक चम्मच तेल
 
सांभर बनाने की विधि
- कूकर में दाल को धोकर
 - नमक हल्दी डालें
 - कटी हुई सब्जियां सांभर मसाला डालकर
 - १ या २ सीटी लगाएं .
 - एक कढ़ाई में थोड़ा तेल डालें .
 - फिर हींग ,करी पत्ता , लाल मिर्चा, राई का तड़का लगाएं .
 - फिर सांभर में डालें .
 - फिगोया हुआ इमली भी डालें .
 - सांभर बनकर तैयार हो गया
 
परोसने के वक़्त ३-४ चम्मच घी में जीरा , हींग , मिर्चा और उबले हरे मटर को कढ़ाई या कलछी में डाल कर तड़का बना लें. एक बाउल में इडली , सांभर और उसके ऊपर से बनाये गए तड़के को डाल कर गर्मागरम परोसें