हम लोग सेलेब्रिटीज़ (Celebrities) से काफी ज्यादा प्यार करते है। क्योकि इन हस्तियों में टैलेंट (Talent in Celebrities) कूट-कूट कर भरा होता है और न सिर्फ उनका टैलेंट बल्कि उनकी पर्सनैलिटी भी लोगों के दिलों में उनकी जगह बनाने पर मजबूर हो जाता है। दरअसल उनके लिए हमारे प्यार और अट्रैक्शन की एक वजह उनके Attractive Body Parts भी होते है, जिनसे उनके लुक में चार चाँद लग जाते है।
आज हम आपको उन हस्तियों के बारे में बताएंगे जो ज्यादा पैसों के लिए अपने बॉडी पार्ट्स का इंश्योरेंस करवाते है। वैसे ये होना भी चाहिए क्योंकि वो उनके बॉडी पार्ट्स ही हैं जो उन्हें बड़ा नाम और शोहरत दिलवा रहे है।
-
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) :
लता मंगेशकर अपने गानों में अपनी भावनाएं भी जाहिर करती हैं, जो उनके गानों को आइकॉनिक बनाता है इनमें से कुछ भी उनको ईश्वर द्वारा गिफ़्ट की गई आवाज़ के बिना मुमकिन नहीं है।इसलिए लता मंगेशकर ने अपनी आवाज़ का बीमा करवाया है।
-
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) :
आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि मल्लिका शेरावत किस पार्ट का बीमा करवा सकती है। इसलिए मल्लिका शेरावत ने पूरे बॉडी पार्ट्स का ही इंश्योरेंस करवाया है।
-
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) :
सानिया मिर्जा ने आज टेनिस के दम पर पूरी दुनिया में अपना नाम किया है और सानिया अपने हाथों से ही इतना अच्छा टेनिस खेलती है। इसलिए सानिया मिर्जा ने अपने हाथों का बीमा करवाया है।
-
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) :
अमिताभ बच्चन को पूरी दुनिया शहंशाह के नाम से भी जानती है। अमित जी अपनी एक्टिंग और आवाज के लिए जाने जाते है। किसी एक्ट को बचाने के लिए उनकी आवाज ही काफी है, इसलिए अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज का बीमा करवाया है।
-
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) :
प्रियंका चोपड़ा अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए काफी मशहूर है। इन्होने बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी है। प्रियंका अपनी स्माइल के लिए भी जानी जाती है। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी स्माइल का इंश्योरेंस करवाने के साथ ही इसका कॉपीराइट भी करवाया है ताकि कोई सर्जरी से ऐसी दूसरी स्माइल ना करवा सके।
-
राखी सावंत (Rakhi Sawant) :
बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Controversy Queen Rakhi Sawant) ने अपने ब्रेस्ट का इंश्योरेंस करवाया है। इसके विषय में राखी ने एक बार मीडिया से भी बात की थी।
-
जॉन अब्राहम (John Abraham) :
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने अपने हिप्स का बीमा करवाया है। दोस्ताना फिल्म में काफी हैंडसम लगने वाले जॉन ने अपने हिप्स का बीमा करवा लिया था।
-
मिनिषा लम्बा (Minissha Lamba) :
मिनिषा लम्बा ने भी खुद के ब्रैस्ट का इंश्योरेंस करवाया है, इन्होने खुद के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई थी जिसे लेकर ये उन दिनों चर्चा में थीं।
-
सनी देओल (Sunny Deol) :
सनी देओल को लेकर सबके मन में यही आता होगा की उन्होंने अपने ढाई किलो के हाथ का ही बीमा कराया होगा लेकिन ये गलत होगा क्योंकि सनी देओल ने भी बच्चन जी की ही तरह अपनी आवाज़ का बीमा करवाया है।
-
रजनीकांत (Rajinikanth) :
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की आवाज़ और उनके अंदाज़ की दुनिया दीवानी है। हालाँकि एक एक्टर के तौर पर पूरी इंडस्ट्री उनका सम्मान करती है। आपको बता दें कि रजनीकांत ने अपनी आवाज़ का कॉपीराइट और इंश्योरेंस दोनों करवाया है।
-
अदनान सामी (Adnan Sami) :
अदनान सामी की मीठी आवाज़ सभी म्यूजिक लवर्स को काफी पसंद है। और बहुत कम ये जानते है कि अदनान सामी 35 तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजा सकते हैं। सिंगिंग के अलावा वो एक फास्टेस्ट कीबोर्ड प्लयेर के टूर पर दुनिया भर में मशहूर है। इसीलिए अदनान ने अपनी उंगलियों का इंश्योरेंस करवाया है।
-
विजेंदर सिंह (Vijender Singh) :
विजेंदर सिंह दुनिया के बेस्ट बॉक्सरों में से एक है। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में बॉक्सिंग करना शुरू कर दिया था। विजेंद्र ने अपनी उंगलियों का बीमा करवाया था, क्योंकि उंगलियां मुक्केबाज़ी में एक बड़ा रोल प्ले करता हैं।