TaazaTadka

जगमे थांधीराम | Jagame Thandhiram (2021) Review| Cast|Songs| Facts| Release date

South Actor  धनुष ने अपनी 40 वीं फिल्म में पहली बार Director कार्तिक सुब्बुराज के साथ मिलकर काम किया है, इस फिल्म का नाम ‘ जगमे थांधीराम’ है, हालाँकि ये फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में धनुष एक मदुरै गैंगस्टर का रोल कर रहे है, इस फिल्म में ऐश्वर्या लक्ष्मी ने जोजू जॉर्ज और कलैयारासन के साथ साइड रोल किया है।

जगमे थांधीराम  मूवी डिरेक्टर और कास्ट  / Jagame Thandhiram Movie Director & Cast

जगमे थांधीराम मूवी फैक्ट / Jagame Thandhiram Movie Facts

जगमे थांधीराम मूवी सांग्स : Jagame Thandhiram Movie Songs 

जगमे थांधीराम मूवी रिव्यु / Jagame Thandhiram Movie Review 

जगमे थांधीराम के डायरेक्टर ने बताया है कि “ये मेरी ड्रीम फिल्म है। एक स्क्रिप्ट जो मेरे दिल के करीब है। एक कहानी जिसे दुनिया भर के दर्शकों को बताने और सुनने की जरूरत है। इस फिल्म ने अपने दर्शकों से बात करने का एक नया तरीका खोज लिया है।”

इस फिल्म में आपको गैंगस्टर ही नजर आएगी। इस मूवी को वैसे तो लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया है। वैसे तो ये फिल्म साल 2020 में रिलीज हो गई थी। लेकिन यह नेटफ्लिक्स पर 18 जून को रिलीज होने वाली है।

Jagame Thandhirram नेटफ्लिक्स की एक एक्शन मूवी है| जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं कार्तिक सुब्बाराज , एक गैंगस्टर को घर बुलाने की जगह की लड़ाई में खुद को अच्छे और बुरे के बीच फंसा लेता है। धनुष, ऐश्वर्या लक्ष्मी और जेम्स कॉस्मो आदि कई सरे दिग्गज एक्टर है इस फिल्म में |

जगमे थांधीराम मूवी टिकिट्स बुकिंग  / Jagame Thandhiram Movie Tickets booking 

आपको जगमे थांधीराम मूवी देखनी है और आपको मूवी टिकिट्स बुक करनी है तो आप Book My Show एप पे जाकर ऑनलाइन टिकिट्स बुक करवा सकते है। आपको जगमे थांधीराम मूवी ऑनलाइन देखनी है तो Netflix पर देख सकते है।