TaazaTadka

संबित पात्रा ने न्यूज वेबसाइट पर देश के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया

BJP के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा  ने ये आरोप लगाया है कि ‘न्यूज क्लिक (news click) ‘ नाम की किसी वेबसाइट ने भारत को बदनाम करने का काम किया है। इन्होने कहा कि न्यूज क्लिक को विदेशों से काफी अच्छी फंडिंग होती है। और ये वेबसाइट इंटरनेशनल साजिश का एक अहम् हिस्सा है।

संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘पूरे विश्व में हमारी वैक्सीन नीति (Vaccine policy) को लेकर सराहना की गई, वैक्सीन मैत्री को लेकर सराहना की गई। हमारे देश और हमारी Vaccine policy को बदनाम किया जाए, यह किसी की गन्दी सोच से कुछ लोगों ने, कुछ संस्थाओं ने और कुछ पोर्टल्स ने की है. ये Foreign Funding के माध्यम से हो रहा था। ‘

संबित पात्रा ने न्यूज क्लिक वेबसाइट पर विदेशों से 30 करोड़ रुपये की फंडिंग लेने का आरोप भी लगाया है। पात्रा ने कहा, ‘मीडिया की चादर ओढ़कर आड़ में पोर्टल (Portals) चलाने वाले कुछ लोग हैं, जिनके साथ कुछ विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं। हालाँकि इसमें भारत के कुछ मेन स्ट्रीम के राजनेता शामिल है। इनका एक ग्रुप बना हुआ है। न्यूज क्लिक में विदेशी कंपनियां फंड भेजती थीं। ये पीपीके नाम की कंपनी का एक हिस्सा है। इन्होंने 9.59 करोड़ रुपये के FDI को स्वीकार किया।