Site icon Taaza Tadka

तीनों खान एक साथ एक फिल्म में , 8०० करोड़ बजट

तीनों खान को एक साथ रुपहले परदे पर लाने का सपना बड़े बड़े डायरेक्टर देख रहे थे लेकिन इस सपने को अंततः सच का जोड़ा पहनाया है एस० एस० राजमौली ने

बॉलीवुड के तीनो खान आज बॉलीवुड की शान हैं , यूँ तो इन तीनों ही खान के अलग अलग फैन हैं लेकिन इन सभी फैन की एक इच्छा कॉमन है और वो ये कि ये तीनो खान किसी एक फिल्म में तो साथ में काम कर लें|

अगर आप भी ऐसी ही इच्छा रखते हैं तो आप अब खुश हो जाइये क्योंकि अब आपकी ये इच्छा पूरी होने जा रही है| जी हाँ , तीनों खान को एक साथ रुपहले परदे पर लाने का सपना बड़े बड़े डायरेक्टर देख रहे थे लेकिन इस सपने को अंततः सच का जोड़ा पहनाया है एस० एस० राजमौली ने|

विदित है कि एस० एस० राजमौली ने २ साल पहले दक्षिण कि फिल्म बाहुबली बनायी थी जो १५ अलग अलग भाषाओं में रिलीज़ हुई और मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट भी रही| अब राजमौली अपनी नयी फिल्म महाभारत को लेके खासे चर्चा में हैं , क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान यानी सलमान खान , शाहरुख़ खान और आमिर खान को एक साथ काम करने के लिए मना लिया है|

तीन खान यानी मूवी रिलीज़ होने से पहले ही सुपर डुपर हिट , है न ?