Site icon Taaza Tadka

बीजेपी के नेता श्यामपदा मंडल ने की ममता बनर्जी के लिंग के बारे में अभद्र टिप्पणी

भारतीय सियासत में यूँ तो वाद विवाद का दौर जारी रहना कोई बड़ी बात नहीं है और आम तौर पर ये विवाद चलता ही रहता है |

कभी किसी पार्टी का नेता किसी पार्टी को तो कभी कोई पार्टी का नेता किसी न किसी आरोप प्रत्यारोप में उलझे ही दिखाई देते हैं | हालांकि वे इस बाबत ये बात बिलकुल भूल जाते हैं कि, उनकी जिम्मेदारियां देश के प्रति क्या हैं |

कभी कभी हद तब पार हो जाती है, जब देश और अपने पद के प्रति जिम्मेदारी के साथ साथ वे यह भी भूल जाते हैं कि, उनके कुछ नैतिक मूल हैं जिसका निर्वाह करना उनको अत्यंत आवश्यक है |

यूँ तो बीजेपी के नेता अपनी भाषा-शैली की वजह से आजकल ख़ासा चर्चा में हैं , किन्तु इन सबके बिच एक नया मुद्दा सामने आ गया है , जी हाँ , बीजेपी के नेता श्यामपदा मंडल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेके एक लिंगभेद की टिप्पणी कर दी है जिससे तृणमूल कांग्रेस के लोग खासा नाराज हैं |

दरअसल रविवार को एक रैली को सम्बोधित करते हुए, बीजेपी नेता ने कहा ममता बनर्जी को हिज़ड़ा बोलते हुए कहा कि, ममता स्त्री हैं या पुरुष ये पता ही नहीं चलता है |

आइये सुनते हैं बीजेपी नेता के बिगड़े बोल