Site icon Taaza Tadka

६ साल के आकाश ने ऐसा क्या कह दिया मोदी को कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ये वीडियो

जहाँ एक ओर देश का एक कुनबा इस समय के राजनीतिक समय को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का युग कहता है और देश में सबसे बड़े लहर मोदी लहर की बात करता है वही एक ६ साल के इस बच्चे आकाश ने बड़ी ही बेबाकी से प्रधानमन्त्री को लेके अपनी बात रखी कि सुनने वाले के होश उड़ गए |

दरअसल ये बच्चा आकाश है, जो दिल्ली के कनॉट प्लेस कि सड़कों पर सोता है, इसकी २ बहने और एक माँ हैं| पिता कहाँ है ये किसी को नहीं पता |

जब इस बच्चे से ये पूछा गया कि सड़कों पर क्यों सोते हो तो इस ६ साल के बच्चे ने कहा , “प्रधानमंत्री अपने बड़े से बंगले में सोते हैं और हम पैसे पैसे के लिए मोहताज़ हैं “

इससे जब पूछा गया कि, बड़े होक क्या बनना चाहते हो तो इसने बोला , “हम तो बस इस सरकार को सुधारना चाहते हैं , अगर ये सरकार नहीं सुधरी न तो ….. “

न्यूज़ एक्प्रेस द्वारा यूट्यूब पर भी इस वीडियो को पोस्ट किया गया है जिसको हम यहाँ अपने पोस्ट में इम्बेड कर रहे हैं

फिलहाल देखिये पूरा वीडियो , जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है;